यूपीएससी परीक्षा तैयारियों की समीक्षा: एएलसी कुशल कटारिया ने अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

— 13 व 14 दिसंबर को गुरुग्राम में एक केंद्र पर आयोजित होगी परीक्षा

गुरुग्राम, 11 दिसंबर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय में सेंटर सुपरवाइजरों और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की। एएलसी ने बैठक में परीक्षा को पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

एएलसी कुशल कटारिया ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा अत्यंत संवेदनशील होती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी पूर्ण जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी अधिकारी को कोई शंका या प्रश्न हो, तो उसे समय रहते समाधान कर लें।

बैठक में बताया गया कि जिले में एकमात्र परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, जहां कुल 47 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा का समय-सारणी (13–14 दिसंबर)
  • 13 दिसंबर — दो शिफ्ट
    • प्रथम चरण: सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
    • द्वितीय चरण: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक
  • 14 दिसंबर — एक शिफ्ट
    • तृतीय चरण: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

यह परीक्षा कम्बाइंड सेक्शन ऑफिसर्स’ (ग्रेड-बी) एलडीसीई (2025) तथा कम्बाइंड स्टेनोग्राफर्स (ग्रेड-बी/ग्रेड-1) एलडीसीई (2019–2021) के लिए आयोजित की जा रही है।

एएलसी कटारिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं समय से पहले दुरुस्त कर ली जाएं और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक कमी न रहे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें