गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाने का मामला: गुरुग्राम पुलिस की तेज़ कार्रवाई, दोनों मामलों के 06 आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाने वाला रितिक गिरफ्तार

मारपीट कर धमकी देने वाले 05 युवक भी काबू

पुलिस की सख्त चेतावनी—कानून हाथ में लिया तो होगी कार्रवाई

गुरुग्राम | 11 दिसंबर 2025 – गुरुग्राम पुलिस ने गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाने की घटना और इस घटना का विरोध करते हुए आरोपी के घर पर मारपीट करने के मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों घटनाएं अलग-अलग थानों में दर्ज हुई थीं, लेकिन एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

पहला मामला: गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस थाना सेक्टर-56 में दर्ज अभियोग संख्या 334/2025 के अनुसार आरोपी रितिक (29), निवासी न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाते हुए गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाए तथा वीडियो वायरल कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि रितिक यूट्यूब के लिए वीडियो बनाता है। लाइव मोमोज कॉम्पटीशन के दौरान किसी व्यक्ति ने कमेंट में पीछे खड़ी गाय को मोमोज खिलाने को कहा, जिसके बाद उसने गाय को नॉन-वेज मोमोज खिला दिए।
पुलिस ने आरोपी को 08 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया।

दूसरा मामला: आरोपी रितिक से मारपीट कर धमकी देने वाले 05 युवक गिरफ्तार

पहले मामले के विरोध में 08 दिसंबर 2025 दोपहर कुछ लोग रितिक के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। रितिक के पिता की शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में अभियोग संख्या 305/2025 दर्ज हुआ।

गुरुग्राम पुलिस ने आज 11 दिसंबर 2025 को सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान—

  1. चमन खटाना (45), निवासी पटेल नगर
  2. रोहित (29), निवासी बार गुर्जर
  3. ललित (25), निवासी बुलंदशहर, वर्तमान निवासी मारुति कुंज
  4. तेशव (22), निवासी ज्योति पार्क
  5. आयुष्मान (20), निवासी न्यू पालम विहार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रितिक द्वारा गाय को नॉन-वेज खिलाने से आक्रोशित थे और इसी कारण रील बनाने के उद्देश्य से मारपीट की।

पुलिस की सख्त चेतावनी

गुरुग्राम पुलिस ने साफ कहा कि— “किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। कानून तोड़ने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के असामाजिक कार्य से दूर रहें और सामाजिक सद्भाव व भाईचारा बनाए रखें। पुलिस ने आश्वस्त किया कि वह 24×7 सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें