41 माह से लगातार पौष्टिक आहार वितरण, 50 मरीजों को मिली किट*
हिसार, 11 दिसम्बर 2025 – हिसार के वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने आज शिव कॉलोनी धर्मशाला में झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के 50 टी.बी. मरीजों को प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार किट की 41वीं किस्त वितरित की। यह अभियान प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत अगस्त 2022 से बिना रुके चल रहा है।
पौष्टिक आहार किट में क्या मिलता है?

प्रत्येक माह दी जाने वाली किट में—
- दो डिब्बे प्रोटीन पाउडर
- एक किलो गुड़
- एक किलो काला चना
- एक किलो बेसन
- दो पैकेट न्यूट्रेला
- हाथ धोने के लिए दो साबुन
शामिल रहते हैं।
संस्था के उपप्रधान डॉ. मनवीर सांगवान ने बताया कि “समाज के सबसे वंचित वर्ग तक निरंतर पहुंच बनाना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य है।”
क्लब की उपसचिव सुनिता बहल ने कहा कि संस्था पिछले चालीस महीनों से टी.बी. रोगियों की निःस्वार्थ सेवा कर रही है, जो समाज में संवेदनशीलता और समर्पण का उदाहरण है।
टी.बी. अस्पताल द्वारा जागरूकता संदेश
कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक ओ.पी. वर्मा ने मरीजों को बताया कि “टी.बी. संक्रामक रोग है, इसलिए दवा का पूरा कोर्स और नियमित जांच अनिवार्य है। पौष्टिक आहार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और रोगी तेजी से स्वस्थ होते हैं।”
क्लब पदाधिकारियों— डॉ. एस.एम. बहल, सुनीता बहल, डॉ. सुनीता सुनेजा, पुष्पा शर्मा और श्यामा गोसाईं
ने प्रत्येक मरीज से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति जानी और दवा व पौष्टिक भोजन नियमित लेने की सलाह दी।
नए मामले, खासकर एक दुर्लभ स्थिति
नए मरीजों में रेखा, गोविंद, सविता, अंजू, ज्योति, दीपक, दुर्गा, राखी और हरीश शामिल रहे।
कार्यक्रम में पहली बार आई 32 वर्षीय समता की आंखों में टी.बी. के लक्षण पाए गए, जो चिकित्सा विज्ञान में काफी दुर्लभ माने जाते हैं।
आशा वर्कर्स और टी.बी. चैंपियन का विशेष सहयोग
इस सेवा कार्य में आशा वर्कर्स— अंजू, सुनीता, अनिता, शर्मिला, कैलाश, मीना और बंटी, तथा टी.बी. चैंपियन सागर ने भी सक्रिय सहयोग दिया।








