– डीसी अजय कुमार ने कहा, साइक्लोथॉन-साइकिल रैली में गुरुग्राम जिला की रहेगी उल्लेखनीय भागीदारी, 25 हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण
– गुरुग्राम जिला के लाखुवास गांव में विधायक तेजपाल तंवर ग्रामीणों के साथ यात्रा का करेंगे स्वागत
– सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया जाएगा नशा मुक्त हरियाणा का संदेश
– 12 अप्रैल को घामड़ोज टोल से झज्जर के लिए प्रस्थान करेगी साइक्लोथॉन, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह दिखाएंगे हरी झंडी
गुरुग्राम, 10 अप्रैल। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन-साइकिल रैली भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल व फरीदाबाद जिला में नशा मुक्ति का संदेश देकर 11 अप्रैल शुक्रवार को गुरुग्राम जिला में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 05 अप्रैल को साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन-साइकिल रैली के आगमन के अवसर पर बड़ी संख्या में जिलावासी भी शामिल होंगे तथा गाँव लाखुवास से चंदू तक साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा।
डीसी अजय कुमार ने आयोजन से सम्बंधित जानकारी देते बताया कि साइक्लोथॉन में गुरुग्राम जिला की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। नशा मुक्त अभियान में सहभागी बनने के लिए गुरुग्राम जिला से 25 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने यात्रा से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन रैली फरीदाबाद जिला के धौज होते हुए आज शुक्रवार को लाखुवास से दाखिल होगी। यहां सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर क्षेत्र के लोगों के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे। यह रैली लाखुवास गाँव से अंबेडकर चौक सोहना वाया धुनेला होते हुए जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी पहुँचेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया जाएगा नशा मुक्त हरियाणा का संदेश
डीसी ने बताया कि 11 अप्रैल को यात्रा के आगमन पर जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा जिसमें हरियाणा के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
12 अप्रैल को घामड़ोज टोल से झज्जर के लिए प्रस्थान करेगी साइक्लोथॉन, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह दिखाएंगे हरी झंडी
डीसी ने बताया कि साइकिल रैली को शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: घामड़ोज टोल से रवाना किया जाएगा। सहभागिता के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले साइकलिस्ट इस स्थान पर प्रातः 6.30 बजे पहुँचना सुनिश्चित करेंगे। जिन्हें मुख्यातिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस रैली के साथ जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। खेल विभाग, सिविल डिफेंस, शहर के साइकिल क्लब, पुलिस के माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए साइक्लिस्ट को प्रेरित किया गया है। साइक्लोथॉन के मार्ग में रिफ्रेशमेंट, मेडिकल टीम, यातायात पुलिस आदि इतंजामों को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
यह यात्रा घामड़ोज टोल से वाटिका चौक, द्वारका एक्सप्रेस वे, एलान मॉल तथा वाया चंदू होते हुए झज्जर जिला के बाढ़सा में प्रवेश करेगी।
डीसी अजय कुमार ने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे 12 अप्रैल को साईकिल यात्रा का हिस्सा बनकर नशा रूपी बुराई को जड़ से मिटाने में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। साईकिल यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक करने का ही प्रयास किया जा रहा है, ताकि हर कोई नशे से दूर रहे।