एक सप्ताह से बूस्टर पंप की मोटर पड़ी हैं खराब

गुडगांव, 2 अप्रैल (अशोक) : अभी गर्मी का मौसम सही से शुरु भी नहीं हो पाया है। लेकिन शहरवासियों को पिछले कई दिनों से जलापूर्ति बाधित होने का सामना करना पड़ रहा है। सैक्टर 4 से लगती सूर्य विहार कालोनी, सैक्टर 7, सैक्टर 7 एक्सटेंशन, हाउसिल बोर्ड कालोनी व इससे लगते क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को पिछले एक सप्ताह से पानी की अनियमित आपूर्ति से जूझना पड़ रहा है। पूरी रात जागकर लोगों को पेयजल की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।

पीडि़तों का कहना है कि एक माह पूर्व तक इन क्षेत्रों में जलापूर्ति नियमित रुप से चल रही थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से दिन में तो जलापूर्ति होती ही नहीं, रात्रि में जलापूर्ति होती है। लेकिन पानी का प्रैसर बहुत ही कम रहता है, जिससे आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र स्थित बूस्टर पंप की 3 मोटरों में से 2 मोटर खराब हो गई हैं, जिनको ठीक नहीं किया जा सका है। इनके कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है। नगर निगम के चुनाव हो जाने के बाद क्षेत्र के नवनिर्वाचित पार्षदों ने अभी अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जिसके कारण वे भी जलापूर्ति समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन से आग्रह किया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाए,  ताकि क्षेत्रवासियों को नियमित जलापूर्ति का लाभ मिल सके।

उधर जीएमडीए ने 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चंदू बुडेढ़ा स्थित डब्ल्यूटीपी में पाइपलाइन का कार्य कराने का आदेश जारी किया है, इस दौरान पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस आदेश में उक्त कालोनियों को भी शामिल किया गया है। यानि कि पानी की भीषण समस्या से क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि 7 अप्रैल से पहले ही बूस्टर पंप की खराब पड़ी दोनों मोटरों की मरम्मत कराकर जलापूर्ति सुचारु कराई जाए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!