गुरुग्राम, 26 मार्च 2025: मंडल आयुक्त हिसार, हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने आज गुरुग्राम स्थित डीएचबीवीएन कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट, स्मार्ट मीटर टेंडर प्रक्रिया और अन्य अधूरे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।

बैठक में पूर्व में कार्यरत कंपनी द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों को पूरा करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने निदेशक मंडल एवं अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने और अनुमोदित परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
आरडीएसएस योजना को तेजी से लागू करने के निर्देश
उन्होंने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDS-S – Revamped Distribution Sector Scheme) की स्थिति की भी समीक्षा की और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। आरडीएसएस योजना का उद्देश्य बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, जिससे डिस्कॉम्स को परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार के लिए वित्तीय सहायता मिलती है।
समीक्षा बैठक में शामिल अधिकारी

इस बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा, निदेशक (प्रोजेक्ट) विपिन गुप्ता, निदेशक (ऑपरेशन) विनीता सिंह, मुख्य अभियंता प्रशासन रजनीश गर्ग, मुख्य अभियंता कमर्शियल अनिल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
इसके अतिरिक्त स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता वी. के. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता मनोज यादव, विकास मोहन दहिया, गुरुग्राम ऑपरेशन सर्कल-1 के अधीक्षण अभियंता श्यामबीर सैनी, सर्कल-2 के अधीक्षण अभियंता मनोज यादव, फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल, मुख्य लेखा अधिकारी अरुण कुमार एवं संबंधित कार्यकारी अभियंता व अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।