
नई दिल्ली, 25 मार्च: वर्तमान युग पत्रिका द्वारा कांस्टीट्यूशनल क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में पहला राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2025 समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित रवि कांत शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता समाज में मानव मूल्यों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

सम्मानित हस्तियां
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले योद्धाओं को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित रवि कांत शर्मा, शिक्षाविद एवं भाजपा नेता धर्मेंद्र शर्मा, नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक संदीप मारवाह, आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के राष्ट्रीय सचिव स्वामी नरेंद्रानंद, विहिप प्रांत पदाधिकारी स्वामी दयालुजी महाराज, पश्चिम बंगाल के रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री राम कुमार वालिया के करकमलों से प्रदान किया गया।
समारोह में व्यक्त की गई भावनाएं
पत्रिका के संपादक विशाल कौशिक ने सभी अतिथियों और पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन सभी व्यक्तियों के कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए है, जिन्होंने समाज के विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
(रिपोर्ट: भारत सारथी न्यूज़)