
हिसार, 24 मार्च: विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी अस्पताल, हिसार के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वानप्रस्थ संस्था और टीबी मुक्त हिसार अभियान से जुड़ी ग्राम पंचायतों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि वानप्रस्थ संस्था टीबी उन्मूलन के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2022 से वानप्रस्थ संस्था लगातार टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध करवा रही है, जिससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वे जल्दी स्वस्थ होते हैं।

वानप्रस्थ संस्था को मिला सम्मान
डॉ. अनामिका बिश्नोई ने संस्था के योगदान की सराहना करते हुए वानप्रस्थ संस्था को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब की ओर से श्री रामेश्वर दास गोदारा और श्री आर. गोयल ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “टीबी मरीजों को स्वस्थ होने के लिए दवाइयों के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी आवश्यक है, और वानप्रस्थ संस्था इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।”
69 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें भी सम्मानित
इस अवसर पर डॉ. अनामिका बिश्नोई ने 69 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया और उन्हें हिसार को पूरी तरह से टीबी मुक्त बनाने के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. संजय वर्मा (जिला टीबी अधिकारी), श्री ओ.पी. वर्मा (वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक), श्री मनदीप (कोऑर्डिनेटर) और श्रीमती सपना (जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर) भी उपस्थित रहे।