गुरुग्राम, 26 मार्च। मॉनसून के समय दक्षिण हरियाणा के चिन्हित क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में फरीदाबाद के मंडलायुक्त संजय जून व गुरुग्राम के मंडलायुक्त रमेश चंद्र बीढांन की अध्यक्षता में गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों मंडलायुक्त ने जिलावार बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
मंडलायुक्त संजय जून ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दक्षिण हरियाणा में मॉनसून के समय भारी बारिश से कई इलाके बेहद प्रभावित हो जाते हैं। खासकर अरावली के नजदीक लगते क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा उत्पन्न न हो, इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियाँ पूरी कर लें।
मंडलायुक्त रमेश चंद्र बीढांन ने बैठक में सभी मुख्य विभागों के अधिकारियों को जोड़कर आपदा प्रबंधन के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर हो सके और संबंधित अधिकारी समय-सीमा में कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी गत वर्षों के मॉनसून के अनुभवों के आधार पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर यह सुनिश्चित करें कि वहां उचित क्षमता के जल निकासी के पंप इंस्टॉल किए जाएं।
समीक्षा बैठक में गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार, फरीदाबाद के डीसी विक्रम यादव(वीसी द्वारा), रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा, महेंद्रगढ़ के डीसी डॉ विवेक भारती(वीसी द्वारा), नूह के डीसी विश्राम मीणा व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।