श्रद्घालुओं के लिए हर प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं पूर्ण, मेले के हर क्षेत्र में की जाएगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पिहोवा, प्रिंस अत्री 25 मार्च : सरस्वती हैरीटेज बोर्ड हरियाणा के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 27 से 29 मार्च 2025 तक लगने वाले चेत्र चौदस मेले के लिए श्रद्घालुओं का आगमन प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने श्रद्घालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि मेले में श्रद्घालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी गई हैं। धुम्मन सिंह किरमच मंगलवार को सरस्वती तीर्थ पर सभी तैयारियों का जायजा लेने पंहुचे। इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि भी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में हर वर्ष चेत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के कोने-कोने से श्रद्घालू यहां पंहुच कर पूजा अर्चना करवाते हैं। यह मेला विश्व स्तर का मेला होता है तथा एकादशी से लेकर अमावस तक लाखों की संख्या में श्रद्घालू मेले में पंहुचते हैं। उन्होंने कहा कि चेत्र चौदस मेला 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा लेकिन सरस्वती तट पर लोगों का आवागमन पहले ही शुरू हो जाता है। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके तथा शहर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और अधिकता से सुदृढ़ किया गया है। इस दौरान धुम्मन सिंह किरमच ने सरस्वती तीर्थ पर आए हुए श्रद्घालुओं से भी बातचीत की तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस पर श्रद्घालुओं ने कहा कि उन्हें सरस्वती तीर्थ पर आकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उपमंडल पिहोवा में चेत्र चौदस मेले के अवसर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल व यूपी और दिल्ली सहित देश-विदेश से श्रद्धालु मेले में पंहुचकर पूजा अर्चना करवाते हैं। मेले में सुरक्षा, सफाई एवं पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी श्रद्घालू को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। शहर के सौंदर्यकरण पर भी विशेष कार्य किया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को भी आकर्षित महसूस हो। उन्होंने कहा कि चेत्र चौदस मेले में सरस्वती हैरीटेज बोर्ड द्वारा सरस्वती धरोहर पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो सरस्वती तीर्थ पर लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को सरस्वती के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी। मेले में 60 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भंडारे लगाए जाएंगे, जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्घालू भी शामिल हैं। ये भंडारे चेत्र चौदस मेले के तीनों दिन चलेंगे। इससे पहले धुम्मन सिंह किरमच ने एसडीएम कार्यालय पिहोवा में एसडीएम कपिल कुमार के साथ बैठक में चेत्र चौदस मेले के बारे में पूर्ण जानकारी ली। एसडीएम कपिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चेत्र चौदस मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यदि कहीं कोई खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करवाया जाता है। उन्होंने सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच को जानकारी देते हुए कहा कि प्रांचीया तीर्थ से लेकर ब्रहमजोनि तीर्थ पर सफाई व्यवस्था व लाईटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। श्रद्घालुओं के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों, भारी पुलिस बल तथा पार्किंग की भी व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर बाल भवन में सूचना प्रसारण केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें मेले से सम्बंधित जरूरी सूचनाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, केडीबी सदस्य युधिष्ठिïर बहल, रामधारी शर्मा, रघुविंद्र मोरथली, मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला, हानु चक्रपाणि, अभिजीत बसान, पुरोहित विनोद पंचोली, सुखबीर इशाक मंडल अध्यक्ष, बाबु राम सारसा मंडल अध्यक्ष, सचिव नगरपालिका मोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation हजारों की संख्या में नारी शक्ति ने महायज्ञ में शामिल होकर एक साथ की यज्ञशाला की परिक्रमा