
गुरुग्राम: ROF सोसाइटी सेक्टर 102 में आगामी RWA चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने वाली श्रीमती सुरेश यादव ने RWA प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इसके साथ ही उन्होंने 832 फ्लैट मालिकों और निवासियों से मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया है।
श्रीमती सुरेश यादव एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता रही हैं, जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाजसेवा को समर्पित किया है। वे पहले गुरुग्राम कांग्रेस जिला इकाई में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही हैं।
अपने चुनावी एजेंडे पर बात करते हुए, उन्होंने भारत सारथी को बताया कि सोसाइटी के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की मांग को प्राथमिकता देंगी। इसके तहत सोसाइटी में मंदिर, महिलाओं के सामूहिक बैठने के स्थान, और पार्कों के सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने ROF सोसाइटी के सभी निवासियों से अपील की कि वे आगामी RWA चुनाव में उन्हें पूर्ण समर्थन दें ताकि सोसाइटी को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके।