गुरुग्राम जिला मुख्यालय पर होगा धरना-प्रदर्शन, यूनियन ने दी चेतावनी
गुरुग्राम, 24 मार्च 2025 – आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन (रजि. 1442), संबंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ गुरुग्राम जिला कमेटी ने तीन दिवसीय काम के बहिष्कार का ऐलान किया है। यूनियन की जिला सचिव रानी लाम्बा, जिला प्रधान सरस्वती और जिला कोषाध्यक्ष सुशीला ने बताया कि 26 से 28 मार्च तक जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर कार्य का बहिष्कार करेंगी और जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगी।
क्यों हो रहा है विरोध?
यूनियन नेताओं के अनुसार, आंगनवाड़ी वर्करों को विभाग द्वारा 3GB रैम वाले मोबाइल फोन दिए गए हैं, लेकिन पोषण ट्रैकर ऐप के लगातार अपडेट के कारण ये फोन सही तरीके से काम नहीं कर रहे।
पोषण ट्रैकर ऐप की परेशानियां:
- THR (टेक होम राशन) भरते समय हर बार एक ही व्यक्ति का फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता – जबकि कभी दादी, कभी मां राशन लेने जाती हैं।
- ओटीपी वेरिफिकेशन की शर्त – गरीब परिवार साइबर ठगी के डर से ओटीपी साझा करने से हिचकिचाते हैं।
- फोन की कमज़ोर क्षमता – ऐप ठीक से काम नहीं करता, जिससे वर्करों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मानदेय को लेकर नाराजगी
यूनियन ने आरोप लगाया कि पिछली हड़ताल के दौरान बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्करों को पिछला काम पूरा करने की शर्त पर मानदेय देने का वादा किया गया था। यमुनानगर, करनाल और सिरसा में मानदेय दिया गया, लेकिन गुरुग्राम में अभी तक 22 हेल्पर और 6 वर्करों को उनका मानदेय नहीं मिला है।
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
बर्खास्त वर्करों को तुरंत बहाल किया जाए।
खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए।
प्रमोशन को 25% से बढ़ाकर 50% किया जाए।
आंगनवाड़ी वर्कर को अपने केंद्र के अलावा अन्य केंद्रों का काम करने पर अलग से मानदेय दिया जाए।
हेल्पर के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए।
मानदेय का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विरोध प्रदर्शन पर क्या रुख अपनाता है।