गुरुग्राम जिला मुख्यालय पर होगा धरना-प्रदर्शन, यूनियन ने दी चेतावनी

गुरुग्राम, 24 मार्च 2025 – आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन (रजि. 1442), संबंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ गुरुग्राम जिला कमेटी ने तीन दिवसीय काम के बहिष्कार का ऐलान किया है। यूनियन की जिला सचिव रानी लाम्बा, जिला प्रधान सरस्वती और जिला कोषाध्यक्ष सुशीला ने बताया कि 26 से 28 मार्च तक जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर कार्य का बहिष्कार करेंगी और जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगी।

क्यों हो रहा है विरोध?

यूनियन नेताओं के अनुसार, आंगनवाड़ी वर्करों को विभाग द्वारा 3GB रैम वाले मोबाइल फोन दिए गए हैं, लेकिन पोषण ट्रैकर ऐप के लगातार अपडेट के कारण ये फोन सही तरीके से काम नहीं कर रहे।

📌 पोषण ट्रैकर ऐप की परेशानियां:

  • THR (टेक होम राशन) भरते समय हर बार एक ही व्यक्ति का फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता – जबकि कभी दादी, कभी मां राशन लेने जाती हैं।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन की शर्त – गरीब परिवार साइबर ठगी के डर से ओटीपी साझा करने से हिचकिचाते हैं।
  • फोन की कमज़ोर क्षमता – ऐप ठीक से काम नहीं करता, जिससे वर्करों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मानदेय को लेकर नाराजगी

यूनियन ने आरोप लगाया कि पिछली हड़ताल के दौरान बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्करों को पिछला काम पूरा करने की शर्त पर मानदेय देने का वादा किया गया था। यमुनानगर, करनाल और सिरसा में मानदेय दिया गया, लेकिन गुरुग्राम में अभी तक 22 हेल्पर और 6 वर्करों को उनका मानदेय नहीं मिला है।

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

1️⃣ बर्खास्त वर्करों को तुरंत बहाल किया जाए।
2️⃣ खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए।
3️⃣ प्रमोशन को 25% से बढ़ाकर 50% किया जाए।
4️⃣ आंगनवाड़ी वर्कर को अपने केंद्र के अलावा अन्य केंद्रों का काम करने पर अलग से मानदेय दिया जाए।
5️⃣ हेल्पर के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए।
6️⃣ मानदेय का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विरोध प्रदर्शन पर क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *