अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक-

बैठक में अवैध कब्जों, अनाधिकृत निर्माण, अतिक्रमण तथा स्ट्रीट फॉर पीपल प्रोजेक्ट पर हुई विस्तार से चर्चा

गुरुग्राम, 24 मार्च। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध कब्जों, अनाधिकृत निर्माणों तथा अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके तहत जिला नोडल अधिकारी डीटीपी आरएस बाट अभियान का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ नगर निगम की एनफोर्समेंट टीमें शामिल रहेंगी।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने उक्त बात सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कही। बैठक में एसीपी सुशीला, संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव, डीटीपी आरएस बाट, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव, स्ट्रीट फॉर पीपल प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी मोहित शर्मा सहित राहगिरी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अतिरिक्त निगमायुक्त ने सहायक अभियंता (एनफोर्समेंट) को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में अवैध कब्जों, अनाधिकृत निर्माणों तथा अतिक्रमण से संबंधित आने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध करें तथा प्रथम चरण में उन शिकायतों को लें, जिनके बारे में सभी प्रकार के नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन मामलों में पहले कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में स्ट्रीट फॉर पीपल प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान राहगिरी फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में इस प्रोजेक्ट के तहत सदर बाजार का चयन करके ट्रायल रन प्रक्रिया की जा चुकी है। इसके तहत बाजार के मुख्य रास्ते को वाहनों से मुक्त करने, सौंदर्यीकरण, सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि कार्य किए गए थे। अब इस प्रोजेक्ट को फिर से किया जाना है, ताकि सदर बाजार को बेहतर रूप दिया जा सके। अतिरिक्त निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि हर 15 दिन में इस मामले पर समीक्षा बैठक की जाएगी। अगली समीक्षा बैठक से पूर्व अधिकारी सदर बाजार के आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सफाई तथा शौचालयों की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। इसके साथ ही बाजार में स्ट्रीट लाईट व सडक़ निर्माण संबंधी कार्य भी शुरू कराने की दिशा में कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *