रायशुमारी सहित मंथन चल रहा साथियों से भी होगा विचार विमर्श

इंद्रजीत बोले अभी परिसीमन होगा और डीलिमिटेशन भी होना है

निकाय चुनाव को लेकर कहा निश्चित रूप से चुनाव में कमल ही कमल खिलेगा

फतह सिंह उजाला 

नई अनाजमंडी जाटोली । सांसद एवं मोदी मंत्रिमंडल में वजीर राव इंद्रजीत सिंह ने पटौदी को जिला बनाए जाने के संदर्भ में अभी अपने पत्ते नहीं खोले । राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अभी लोगों से राय मुसायरी सहित मंथन और विचार विमर्श हो रहा है। सभी से बात होने के बाद ही कुछ आगे हो सकेगा। उन्होंने कहा फिलहाल अभी निकट भविष्य में परिसीमन भी होगा और डीलिमिटेशन भी होना है। राव इंद्रजीत सिंह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान का आह्वान करने के लिए नई अनाज मंडी जाटोली पहुंचने के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हें इस मामले को लेकर यह भी याद दिलाया गया कि पटौदी को जिला बनाए जाने के लिए गठित कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर इस विषय में क्षेत्र की जनता की भावना से अवगत करा चुका है।

देश की सबसे बड़ी और पहली कही जाने वाली बिनोला डिफेंस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास के बाद अभी तक इसका निर्माण आरंभ नहीं पर उनसे सवाल किया गया। इसके जवाब में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मामला ब्यूरोक्रेसी और सेना अधिकारियों के बीच में ही वॉइस चांसलर की नियुक्ति को लेकर अटका हुआ है। इससे पहले भी एक बार जब राव इंद्रजीत सिंह से डिफेंस यूनिवर्सिटी को लेकर पूछा गया था, तो तब भी उन्होंने यही बात कही थी कि डिफेंस यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के पद पर सेवा के ही अधिकारी को सैन्य अधिकारी देखना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्यूरोक्रेसी भी अपने बीच से ही किसी को यहां वाइस चांसलर बनाने की पक्षधर है। लेकिन इस बीच कथित रूप से बिनोला डिफेंस यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने की वजह कुछ और ही बताई जाती है। बिनोला डिफेंस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा ही राव इंद्रजीत सिंह के केंद्र में मंत्री रहते हुए केंद्र में भाजपा सरकार के बनने से पहले ही किया गया था।

इसी मौके पर मौजूदा समय में निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राव इंद्रजीत सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि निश्चित रूप से गुरुग्राम जिला सहित पूरे प्रदेश में कमल ही कमल खिलते खिलते हुए दिखाई देंगे। उनका कहने का सीधा और सरल मतलब यही रहा की अधिकांश मेयर और चेयरमैन पद पर पार्षद जो कि भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी जीत होना निश्चित कहा जा सकता है। इसी मौके पर जब उनका ध्यान गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में हो रहे विलंब की तरफ दिलवाया गया तो, उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट और राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ हो जाएगा। कथित रूप से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की निर्माता कंपनी अथवा ठेकेदार बीच में ही काम से किनारा कर अलग हो चुका है ।

जीत बीजेपी की तो हार राव इंद्रजीत की ?

शहरी निकाय चुनाव को लेकर संडे 2 मार्च को मतदान होना है। गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के द्वारा मेयर पद से लेकर वार्ड पार्षद के लिए अपने-अपने सिंबल पर ही उम्मीदवार मैदान में भेजे गए हैं । अभी तक के मिल रहे संकेतों के मुताबिक दोनों ही स्थान पर मेयर का चुनाव अपने पूरे चरम पर पहुंचते हुए इसके चुनाव परिणाम सांस रोकने वाले होने का संकेत दे रहा है। यहां पर शोर बेशक से सत्ताधारी भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने पक्ष में बचाया जा रहा है । लेकिन विपक्षी कांग्रेस को मिल रहे समर्थन को अनदेखा करना भी आसान काम नहीं। मानेसर नगर निगम में भी मेयर से लेकर वार्ड पार्षदों के बीच में आमने-सामने का मुकाबला माना जा रहा है । दोनों ही स्थान पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी को अपने अधिकृत उम्मीदवारों के सामने टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव के मैदान में उतरकर चुनौती दी जा रही है। इसी प्रकार से पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच चेयरमैन पद को लेकर आशंका है कि परिणाम भाजपा के लिए चौंकाने वाला हो सकता है। इसी प्रकार से विभिन्न वार्डों में भी कांग्रेस को खोने के लिए कुछ भी नहीं है। जबकि भाजपा की प्रतिष्ठा एक प्रकार से दाव पर लगी हुई है । ऐसे में लोगों के द्वारा यही कहा जा रहा है कि जीत हुई तो फिर भाजपा की मानी जाएगी। और यदि पराजय हुई तो इसका श्रेय क्या राव इंद्रजीत सिंह के पाले में जाएगा ? इसके लिए अब 12 मार्च तक ही इंतजार करना अंतिम विकल्प बचा हुआ है।

विधायक विमला बोली तो ग्रांट कहां से लाओगे

पटौदी की विधायक विमला चौधरी ने नई अनाज मंडी जाटोली में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली के मंच से भाजपा के अध्यक्ष पद सहित सभी वार्ड उम्मीदवारों को जीताने का आह्वान किया। विमला चौधरी ने कहा चेयरमैन पद के उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया को भाजपा की टिकट राजा राव इंद्रजीत सिंह ने दी है । इसके साथ उन्होंने यह भी कहा यह टिकट मैंने दिलवाई है । टिकट प्रवीण ठाकरिया को नहीं जाटोली गांव को दी गई है । लेकिन इसी बीच में अपने संबोधन में उन्होंने राजनीतिक बातें करते हुए मंच के माध्यम से सवाल किया ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं बनी तो फिर ग्रांट कहां से लेकर आओगे?  विधायक का यह संबोधन और कहे गए शब्द अब लोगों के बीच में चर्चा और एक नया राजनीतिक मुद्दा बन गया है । लोगों का कहना है कि यदि बहुमत कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के पक्ष में आया ! तो फिर क्या भाजपा सरकार पटौदी जाटोली मंडी परिषद के विकास के लिए ग्रांट नहीं देगी ?