सुंदर लाल के लिए राव इंद्रजीत व राव नरबीर का जनता को खुला संदेश उनकी जीत की गारंटी    

सुंदर लाल के लिए कद्दावर राव नेताओं के संदेश से उनकी मेयर बनने की राह हुई मजबूत

मानेसर में रावों की एकता खिलाएगी कमल, सुंदर लाल के मेयर बनने की राह मजबूत

-सुंदर लाल के लिए राव इंद्रजीत व राव नरबीर का जनसंदेश दे गया मजबूती

-राव नरबीर शुरू से ही लगे रहे, प्रचार बंद होने के अंतिम दिन राव इंद्रजीत का संदेश भी रहा अहम

-मानेसर में कमल खिलाने के लिए भाजपा ने झोंके रखी पूरी ताकत

Oplus_131072

गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी सुंदर लाल के साथ पूरा ताकत झोंके रखी है। कई बड़े नेताओं का यहां चुनावी सभा करना और प्रचार बंद होने के आखिरी दिन राव इंद्रजीत सिंह का भी उन्हें वीडियो संदेश देकर विजयी बनाने की अपील करना सुंदर लाल की जीत के लिए आखिरी पांसा रहा। इसी के साथ उनकी बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है। भाजपा के सांसदों, मंत्रियों ने सरपंच सुंदर लाल यादव को विजयी बनाने के लिए अपील की है।

Oplus_131072

मानेसर में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सीएम मनोहर लाल, सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने पूरा जोर लगाए रखा। नामांकन कराने से लेकर प्रचार के अंतिम दिन तक राव नरबीर सिंह सुंदर लाल के रथ पर सवार थे। सरपंच सुंदर लाल के पूरे चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ना आने को लेकर लोग चर्चाएं कर रहे थे। इन चर्चाओं पर खुद ही विराम लग गया जब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वीडियो संदेश जारी करके सरपंच सुंदर लाल को विजयी बनाने की अपील की। इलाके में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सुंदर लाल के समर्थन में पूरी ताकत झोंके रखी। माना जा रहा है कि राव इंद्रजीत सिंह का भी संदेश आने के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को और अधिक मजबूती मिली।  

मैं मानेसर नगर निगम के सब मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन करती हंू। दो मार्च को हमारे नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं। आप भारी मात्रा मात्रा में अपने वोट दें। आप भाजपा के प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को विजयी बनाएं। ट्रिपल इंजन की सरकार अपने क्षेत्र में लाएं।
-कंगना रनौत, सांसद

सुंदर लाल यादव के नाम के आगे कमल का फूल चुनाव निशान के सामने का बटन दबाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं। सरपंच सुंदर लाल यादव को मानेसर की जनता विजयी बनाए। उनकी जीत से ही क्षेत्र का चहुुुंमुखी विकास होगा। मेरी अपील है कि बेहतर मानेसर, मानेसर वासियों के बेहतर जीवन के लिए भाजपा को ही चुनें। मेयर बनकर सुंदर लाल यादव क्षेत्र का समग्र विकास करेेंगे।  
-अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद

रविवार 2 मार्च को अपराधमुक्त मानेसर, भयमुक्त मानेसर, भ्रष्टाचार मुक्त मानेसर के लिए सुंदर लाल यादव को मेयर बनाएं। जिससे म मानेसर को विकसित मानेसर बना सकें। ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर नरेंद्र मोदी को, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मजबूत बनाते हुए विकास करा सकें।
-गौरव गौत्तम, राज्य मंत्री, हरियाणा

मानेसर नगर निगम के विकास और जरूरी सुविधाओं के लिए सुंदर लाल को जनता भारी मतों से मेयर चुनें। सरकार के साथ मिलकर वे क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगें। हम सब विकास के पक्षधर हैं। विकास की गति को भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कभी थमने नहीं दिया जाएगा।  
-बिमला चौधरी, विधायक पटौदी