गुरुग्राम, 10 फरवरी। सोमवार को नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में 3 निर्माणाधीन भवनों को धराशाई कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता हरि प्रकाश के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता हरिओम और वरुण वशिष्ठ की टीम ने अवैध निर्माणों को गिराने की प्रक्रिया को पूरा किया।

निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए यह कार्रवाई की, ताकि भविष्य में ऐसे निर्माणों पर रोक लगाई जा सके और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी कि वे किसी भी तरह के अवैध निर्माण से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह कार्रवाई नगर निगम के अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर में अवैध निर्माणों की रोकथाम करना और शहर के विकास को सुनिश्चित करना है।

error: Content is protected !!