चार फरवरी मंगलवार को जिला निर्माण कमेटी की होनी है बैठक
कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक इसी दिन पटौदी के नाम पर होगी चर्चा
उन्नाव जिला निर्माण कमेटी ने विधायक विमला चौधरी को सोपा ज्ञापन
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी को जिला बनाने की जिद क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों के बीच में ज़िद बनी हुई है। विभिन्न स्तर पर पटौदी को जिला बनाने के लिए ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आरंभ हुआ पंचायत और महापंचायत का सिलसिला वर्तमान में नेताओं मंत्रियों जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने तक पहुंच चुका है। अभी तक केवल और केवल एक मात्र आश्वासन ही मिला है। यह आश्वासन भी हरियाणा सरकार के द्वारा नए जिले बनाने वाली मंत्रिमंडल समूह की सब कमेटी के अध्यक्ष विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार के द्वारा दिया गया है। आश्वासन भी इतना ही मिला है कि सौंप गए ज्ञापन को बैठक में कमेटी के बीच टेबल पर विचार किया जाने के लिए रखा जाएगा ।
इसी बीच में नव जिला निर्माण समिति के द्वारा पटौदी की विधायक विमला चौधरी को भी पटौदी को जिला बनाने जिला का मुख्यालय पटौदी रखने नया जिला का नाम ग्रेटर गुरुग्राम रखा जाने के संदर्भ में मांग पत्र अथवा ज्ञापन सोपा गया है। इसी मांग पत्र के मुताबिक फरुखनगर को सबडिवीजन बनाए जाने की पैरवी भी की गई है। इससे पहले विधायक विमला चौधरी स्वयं पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी, जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार, सदस्य मंत्री महिपाल ढांडा को भी ज्ञापन के रूप में मांग पत्र सौंपने का काम पूरा कर चुकी है । दूसरी और पटौदी के ही पूर्व विधायक और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सत्य प्रकाश भी हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं मौजूदा समय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी ग्रेटर गुरुग्राम नया जिला बनाने तथा इसका मुख्यालय पटौदी पर रखा जाने के संदर्भ में मांग पत्र सौंप चुके हैं । लेकिन अभी तक कि इस सारी भाग दौड़ अथवा कसरत में कहीं से किसी भी प्रकार का ठोस आश्वासन मिलता हुआ दिखाई नहीं दिया है । हालांकि पटौदी को जिला नहीं बनाए जाने अथवा इसकी घोषणा नहीं की जाने को गंभीरता से लेते हुए सत्ता पक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं में मजबूत पकड़ रखने वाले महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा आमरण अनशन तक की चेतावनी सीधे-सीधे सरकार को दी जा चुकी है।
पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से जिला पटौदी के लिए की जा रही मांग और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मांग को आगे सरकाने का सिलसिला बना हुआ है। महत्वपूर्ण बात यह है कि फरुखनगर क्षेत्र और इसके कुछ गांव बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह वर्तमान समय में भी हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं । पटौदी को जिला बनाने की मांग के साथ फरूख नगर को सब डिवीजन बनाने की मांग को ध्यान में रखते हुए राव नरवीर सिंह का समर्थन अपना एक अलग ही महत्व रखता है। मौजूदा समय में भाजपा संगठन, भाजपा नेताओं और सरकार में उनकी मजबूत पकड़ को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में क्षेत्र के सांसद और केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का भी कम से कम हरियाणा सरकार के नाम समर्थन पत्र लिखित में पटौदी को जिला बनाने के लिए सक्रिय कमेटी के द्वारा संबंधित अथॉरिटी के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आज के समय में राव इंद्रजीत सिंह का हरियाणा प्रदेश की राजनीति और केंद्र की सरकार में उनकी वरिष्ठता और प्रभाव को देखते हुए पटौदी को जिला बनाने की मांग का वजन कई गुना बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता।
बहरहाल अब नजरे 4 फरवरी मंगलवार को हरियाणा सरकार के मंत्री समूह की सब कमेटी की होने वाली बैठक पर लगी हुई है। हालांकि इस कमेटी के द्वारा यह भी कहा जा चुका है कि पटौदी को जिला बनाने का प्रस्ताव उनके सामने नहीं पहुंचा है। 4 फरवरी को नए सिरे से कमेटी की बैठक के सामने पटौदी को जिला बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत होगा। इस बैठक से पहले जानकारी के मुताबिक नए जिले बनाए जाने को लेकर तीन दौर की बैठकें हो चुकी है। अब देखना यही है कि मंगलवार को क्या पटौदी क्षेत्र की जनता को कोई मंगल सूचना मिल सकेगी ? या फिर कितने समय और इंतजार करना पड़ सकता है।