राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह को प्रतिनिधि मंडल ने सोपा  ज्ञापन

35 वार्ड थे तो 6 सीट और अब 36 वार्ड बने तो  3 सेट ऐसी वर्ग की

वार्ड संख्या बड़ी तो एससी वार्ड की संख्या घटने का क्या कारण

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम । पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नगर निगम गुरुग्राम में अनुसूचित जाति की कम की गई सीटों को लेकर अनुसचित जाति समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने माननीय धनपत सिंह आयुक्त राज्य चुनाव आयोग हरियाणा सरकार को ज्ञापन दिया। उनसे मुलाकात कर अनुरोध किया कि नगर निगम गुरुग्राम की आरक्षित सीटें व अनुसूचित जाति के वर्गो का आरक्षण केंद्र सरकार की जनगणना के आधार पर होता है। जो की वर्ष 2011 हुई जिसके आधार पर वर्ष 2011 वर्ष 2017 के निगम चुनावो में हरियाणा में संवैधानिक आधार 20 प्रतिशत कोटे के हिसाब से अनुसूचित जाति की सीटें आरक्षित होती रही।

 या तो वर्ष 2011 की जनगणना का आधार मानते हुए होने वाले नगर निगम गुरुग्राम में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटें की बहाल की जाए और जितने भी निगम में वॉर्ड बने है वार्डो की संख्या में 20 प्रतिशत कोटे के वार्ड आरक्षित हिसाब किया जाए। अथवा जब तक केंद्र सरकार की तरफ से जनगणना ना हो जाए तबतक के लिए होने वाले चुनावो पर रोक लगाई जाय।

इस पर चुनाव आयुक्त माननीय धनपत सिंह नई आश्वासन देते हुए कहा कि मुझे जितनी बार भी ज्ञापन दिया गया मैने आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि पहले वर्ष 2011वर्ष 2017 में 35 वॉर्ड में 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी अब जबकि 35 से बढ़कर अब 36 वार्ड कर दिए गए अनुसूचित वर्ग की सीटें घटाकर केवल 3 की गई है।उन्होंने बताया हरियाणा प्रदेश में 20 प्रतिशत रिजर्व कोटे के अनुसार आरक्षण के हिसाब से सभी क्षेत्रों में आरक्षण मिलता आ रहा है। तो 36 वार्डो के हिसाब से 7 सीटें आरक्षित बनती है।

उन्होंने साथ बैठे गुरुग्राम जिला उपायुक्त एवं नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त को कहा मैने अपनी तरफ से इनकी सभी बातों को सरकार को भेज कर माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करा दिया । आप भी अपनी तरफ से  इनकी मांगों को हरियाणा सरकार तक पहुंचाहने का काम करे। इस मौके पटौदी के पूर्व विधायक सतप्रकाश जरावता, निवर्तमान पार्षद धर्मवीर सिंह, पूर्व पार्षद दलीप साहनी, निवर्तमान पार्षद योगेंद्र सारवान, पार्षद संजय प्रधान सहित ओपी कायत,नरेश नंबरदार,टिंकू वर्मा,त्रिलोक सारवान,महेश सारवान,साहब राम, गुरवलिया साहब सहित अनुसूचित जाति समाज के सामाजिक संगठनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

error: Content is protected !!