सदन में अमित शाह के द्वारा डॉ अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर रोष

अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी सदन सहित देश से माफी मांगे

डॉ आंबेडकर के द्वारा लिखा गया संविधान आजाद भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ

डॉ आंबेडकर पर टिप्पणी भाजपा और आरएसएस की मानसिकता का परिचायक

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । पीएम नरेंद्र मोदी के घनिष्ठ मित्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त रोष देखा जा रहा है । इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पटौदी से विधानसभा चुनाव लड़ी कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। इस मौके पर पटौदी क्षेत्र के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे । कांग्रेस जनों के द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला पटौदी में अंबेडकर भवन के सामने ही फूंका गया ।

इस मौके पर कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा कि भारत का संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखा गया आजाद भारत का सबसे पवित्र और सर्वमान्य ग्रंथ है । संविधान का सभी धर्म, वर्ग, संप्रदाय और विभिन्न राजनीतिक दल तथा उनके नेताओं के द्वारा मान सम्मान किया जाता आ रहा है। यहां तक की सत्ता में आने के बाद भाजपा की सरकार बनने पर पीएम मोदी के द्वारा भी डॉक्टर अंबेडकर के द्वारा लिखे गए संविधान के सामने नतमस्तक होते हुए देखा गया है । उन्होंने कहा भाजपा और भाजपा नेताओं की सोच सहित विचारधारा समय-समय पर संविधान को लेकर की गई टिप्पणियों से जग जाहिर होती रही है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जो कुछ भी सदन में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणियां की गई ,यह भारतीय लोकतंत्र और सदन के इतिहास में एक काला अध्याय ही माना जा सकता है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यह स्पष्ट भी करना चाहिए कि उनके द्वारा जो कुछ भी टिप्पणी की गई वह किस मानसिकता के साथ में की गई और किसके इशारे पर यह सब बोला गया ? कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को तथा भारतीय जनता पार्टी को अभिलंब देश के सर्वोच्च पंचायत – सदन सहित देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह को अपने पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए । आखिरकार उनके द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुरूप कार्य करने के संकल्प के साथ शपथ ली गई है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि जिस प्रकार की असहनीय टिप्पणी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए अमित शाह के द्वारा की गई, इस बात से इनकार नहीं की यह सब भाजपा और आरएसएस के इशारे पर की गई।

कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा पिछले 10 वर्ष से भाजपा और केंद्र सरकार में मंत्री तथा सभी भाजपा सांसद केवल और केवल मोदी के ही गीत गाते आ रहे हैं। वास्तव में इन्होंने संविधान की मूल भावना को समझा होता ? तो जिस प्रकार की भाषा एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री के द्वारा बोली गई , उस भाषा को देश और दुनिया को सुनना ही नहीं पड़ता।

 उन्होंने आरोप लगाया भाजपा 400 का नारा देकर के संविधान बदलने की नियत भी रखती थी । डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान यह कहता है कि एससी समाज को सत्ता में भागीदारी के चुनाव के लिए उसका उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई।

भाजपा ने हाल ही में एक नया शिगुफा छेड़ दिया है कि एक देश और एक चुनाव। लेकिन हाल ही में हरियाणा, चंडीगढ़ मेयर और महाराष्ट्र के चुनाव में साफ-साफ देखा गया भाजपा के द्वारा किस प्रकार से लोकतंत्र की चोरी की गई। गुरुग्राम , मानेसर निगम और पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनाव लंबे समय से लटके हुए हैं । कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा सदन में अमित शाह के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी डॉ अंबेडकर का और उनके देश और दुनिया के सभी अनुयायियों का अपमान है। इस मामले में पीएम मोदी के द्वारा चुप्पी साथ लेना भी अपने आप में सवाल बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!