पटौदी जाटोली मंडी परिषद में महिलाओं के लिए विभिन्न 8 वार्ड आरक्षित

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए कुल 22 वार्ड बनाए गए

स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार बीसी बी वर्ग को मिलेगा प्रतिनिधित्व

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । वर्ष 2024 राजनीति में चुनाव के लिए सबसे अधिक गहमा-गहमी वाला रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव होने के साथ ही प्रदेश भर में नगर निगम और नगर परिषद तथा नगर पालिका चुनाव की चर्चा भी आरंभ हो गई। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से प्रबल संभावना बनी है । आगामी वर्ष फरवरी महीने में नगर निगम और जिला परिषद सहित नगर पालिका के चुनाव भी करवा लिए जाएंगे ।

इसी कड़ी में नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनाव को लेकर भी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंचती जा रही है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के वार्ड विभिन्न वर्गों के लिए ड्रा के माध्यम से आरक्षण निर्धारित किया गया। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में 22 वार्ड बनाए गए हैं । इनमें पुराना नगर पालिका पटौदी, पुराना हेली मंडी नगर पालिका के साथ ही आसपास के 10 गांव को भी शामिल किया गया है। आरंभिक तौर पर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 41000 बताई जा रही है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन लोगों के एतराज के बाद 6 जनवरी को प्रकाशित कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले सरकार के द्वारा इसी वर्ष स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षित वर्ग में भी अलग-अलग आरक्षण की व्यवस्था किया जाने को देखते हुए विभिन्न वर्गों के लिए और महिलाओं के लिए वार्ड के आरक्षण के ड्रा निकल गए। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के लिए ड्रॉ आरक्षण किया जाने की पुष्टि पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल और परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के द्वारा की गई है।

सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में टोटल 22 वार्ड में से वार्ड संख्या कर्मचारी 1, 6, 8 ,11, 14 ,15, 16, 17 और 18, यह सामान्य वर्ग के चुनाव लड़ने के लिए रहेंगे । इसी कड़ी में अनुसूचित वर्ग के लिए वार्ड संख्या 2, 3, 13, 19 और 21 का निर्धारण किया गया है । एससी वार्ड के लिए आरक्षित उपरोक्त 5 वार्ड में से दो वार्ड एससी वर्ग की महिला के लिए वार्ड  3 और 19 आरक्षित रखे गए हैं । इसी प्रकार से बीसीए वर्ग के लिए वार्ड 5 और 10 आरक्षित हुए हैं और इसमें भी बीसीए महिला के लिए वार्ड नंबर 10 आरक्षित रहेगा। आरक्षण में नई व्यवस्था को देखते हुए बीसी बी वर्ग के लिए वार्ड संख्या 20 और 22 निर्धारित की गई है और इसमें भी बीसीबी महिला वर्ग के लिए वार्ड 20 आरक्षित रहेगा। इससे आगे सामान्य वर्ग की महिला के लिए पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में वार्ड संख्या 4, 9, 7 और 12 को आरक्षित किया गया है। इस प्रकार से अब पहली बार अस्तित्व में आए पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की राजनीति में पदार्पण करने के लिए विभिन्न वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ इस बात से इनकार नहीं की पार्षद बनने के दावेदार भी सर्दी के मौसम में माहौल को गर्म करना आरंभ कर देंगे।

अध्यक्ष पद पर बना हुआ रहस्य

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के शुक्रवार को यहां होने वाले चुनाव को केंद्र में रखकर वार्डन का आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करते हुए इसकी जानकारी सार्वजनिक हो गई । लेकिन परिषद का पहला अध्यक्ष कौन और किस वर्ग से रहेगा ? इसको लेकर अभी भी प्रशासन सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए विभाग के द्वारा रहस्य से पर्दा नहीं उठाया गया है। चर्चाओं और सूत्रों के मुताबिक पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष के पद सामान्य रहेगा या फिर महिला अथवा किसी अन्य वर्ग के लिए आरक्षित रखा जाएगा ? इसका फैसला चंडीगढ़ में ही होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का अध्यक्ष बनने के लगभग एक दर्जन दावेदार अपनी दावेदारी लेकर चल रहे हैं अंतिम फैसला अभी होना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!