आगामी वर्ष 2025 के जनवरी माह में हरियाणा में जितने भी विप्र समाज के सांसद, विधायक अथवा पार्षद हैं, उन सभी का विप्र गौरव सम्मान समारोह गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। गुरुग्राम। मां शीतला की पावन धरा पर गुरुग्राम विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक सुशील ओझा ने फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। उनका गुरुग्राम पहंुचने पर जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों माला, पटके पहनाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। श्री सुशील ओझा ने विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जिला टीम के सदस्यों को संस्था से प्रत्येक परिवार को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन प्रत्येक समाज को साथ लेकर चलने वाली संस्था है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को भी फाउंडेशन के उद्देश्य एवं विचारों से अवगत कराना चाहिए ताकि वह भी संस्था के साथ सक्रिय रूप से जुड़कर नयी ऊर्जा के साथ फाउंडेशन को घर-घर तक पहुंचाने में मद्द मिल सके। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने कहा कि आगामी वर्ष 2025 के जनवरी माह में हरियाणा में जितने भी विप्र समाज के सांसद, विधायक अथवा पार्षद हैं, उन सभी का विप्र गौरव सम्मान समारोह गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए शनिवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील ओझा ने पधारकर सभी विप्र बंधुओं के विचार-विमर्श किया तथा अपने विचार सभी के सामने रखे। उन्होंने इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विप्र समाज के अलावा सभी समाज गण हमारे यजमान हैं हमारे पूर्वजों ने हमेशा उनका आदर सत्कार किया है तथा हम भी उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए सर्व समाज को आदर भाव एवं यजमान के रूप में देखते हैं। जिला अध्यक्ष चेतन शर्मा एवं महासचिव सत्य नारायण शर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की इस बैठक को सफलता के साथ आयोजित करने में नरेन्द्र गौड़, राजेश शर्मा, गोविन्द कौशिक, अनिल अत्री, संजय शर्मा सहित अन्य विप्र बंधुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में होने वाले सम्मान समारोह कार्यक्रम को एतिहासिक रूप से संपन्न कराने के लिए जिला गुरुग्राम विप्र फाउंडेशन अपने दिन-रात एक कर देगी। उन्होंने सभी को आश्वत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक अनूठा कार्यक्रम एवं समाज को एकजुट करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शनिवार को आयोजित इस कार्यकारिणी बैठक में सीताराम भारद्वाज, पंडित जयप्रकाश, अशोक गौड़, मुकेश कौशिक, योगेश कौशिक, दया चंद वशिष्ट, जयमंत मुदगिल, सोनू गौड़ू, विनोद शर्मा मीनू, दिनेश शर्मा, राजीव तिवारी, रामनिवास वत्स, महेश वशिष्ट सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। Post navigation निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची में संशोधन से संबंधित आपत्तियां दर्ज करवाने में केवल दो दिन शेष : जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय शोक में विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विधायक मुख्य अतिथि ……….