डीसी अजय कुमार ने कहा, सोमवार 23 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी अथवा वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर में दर्ज करवा सकते हैं अपनी आपत्तियां अपीलों का निवारण कर 6 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी नई अंतिम मतदाता सूची : डीसी गुरुग्राम, 21 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने कहा कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं की वार्डवार सूची प्रकाशित की जा चुकी है। संशोधित सूची तैयार करने के लिए मतदाताओं से 23 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। जिसमें अब केवल दो दिन ही शेष है। डीसी ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी – जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर की आपत्तियों की सुनवाई के लिए उनके द्वारा रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के संबंध में रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में नगर निगम गुरूग्राम में 12, नगर निगम मानेसर में 5, नगर परिषद पटौदी – जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर में एक – एक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके साथ साथ नगर निगम गुरूग्राम में 4, मानेसर में 3, नगर पालिका फर्रुखनगर ने 1 व नगर परिषद पटौदी – जाटौली मंडी में 2 वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर (वीआइसीसी) भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में संशोधन के इच्छुक मतदाता स्वयं से संबंधित वार्ड के संबंध में उपरोक्त रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय अथवा वीआइसी सेंटर में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। नगर निगम गुरूग्राम से सम्बंधित मतदाता सूची में आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी व वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर की वार्डवार सूची जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या 1,2 व 3 के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के एक्सईएन-1 मनीष छिकारा, वार्ड संख्या 4,5 व 6 के लिए एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर -1 विकास ढांडा, वार्ड संख्या 7, 17 व 24 के मतदाता डीडीपीओ नवनीत कौर, वार्ड संख्या 8,9 व 10 के लिए कृषि विभाग के उपनिदेशक अनिल तंवर, वार्ड संख्या 11,12 व 13 के लिए एसडीएम गुरूग्राम रविंद्र कुमार, वार्ड संख्या 14, 15 व 16 के लिए जीएमडीए के जॉइंट सीईओ राजेश कुमार, वार्ड संख्या 18, 19 व 20 के लिए सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, वार्ड संख्या 21, 22 व 23 के लिए बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, वार्ड संख्या 25, 26 व 27 के लिए अडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया, वार्ड संख्या 28, 29 व 30 के लिए सीईओ जिला परिषद जगनिवास, वार्ड संख्या 31, 32 व 33 के लिए डीआरओ नरेश जोयल व वार्ड संख्या 34, 35 व 36 के लिए चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर अनुपमा मलिक के कार्यालय में सोमवार 23 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए निगम के चारों जोन में वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 6,7,8,9,10, 28,29,30,32,33 व 34 की मतदाता सूची में संशोधन के इच्छुक मतदाता नगर निगम गुरूग्राम के पुराने कार्यालय में जॉइंट कमिश्नर-1 तथा वार्ड संख्या 2,3,4,5,25,26,27,31,35 व 36 के मतदाता नगर निगम गुरूग्राम के पुराने कार्यालय में जॉइंट कमिश्नर-2 के ऑफिस में बनाए गए वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेशन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 1,12,13,14,21,22,23 व 24 के मतदाता सेक्टर 42 स्थित नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में जॉइंट कमिश्नर-3 तथा वार्ड संख्या 11, 15 से 20 के मतदाता सेक्टर 34 स्थित निगम कार्यालय में स्थित जॉइंट कमिश्नर-4 में बनाए गए वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं नगर निगम मानेसर से सम्बंधित मतदाता सूची में आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी व वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर की वार्डवार सूची जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या1,2,3 व 4 के लिए जीएमसीबीएल के जॉइंट सीईओ, वार्ड संख्या 5,6,7 व 8 के मतदाता सिंचाई और जल संसाधन विभाग के एक्सईएन-2, वार्ड संख्या 9,12,13 व 14 के मतदाता जिला बागवानी अधिकारी, वार्ड संख्या 10,11,16 व 17 के मतदाता जीएम रोडवेज तथा वार्ड संख्या 15,18,19 व 20 के मतदाता पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में सोमवार 23 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मानेसर निगम में भी तीन स्थानों पर वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया वार्ड संख्या 1 से 4, 6,19 व 20 के मतदाता नवादा स्थित निगम कार्यालय, वार्ड संख्या 10 से 12 व 14 से 16 के मतदाता आईएमटी सेक्टर 8 स्थित टैक्सेशन कार्यालय में एवं वार्ड संख्या 5,7,8,9,13,17 व 18 के मतदाता मानेसर तहसील के निकट एचएसाईडीसी कार्यालय में बनाए गए वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं डीसी ने बताया कि नगर पालिका फर्रुखनगर की मतदाता सूची में संशोधन के लिए तहसीलदार फर्रुखनगर कार्यालय अथवा नगर पालिका कार्यालय में बनाए गए वोटर इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर। नगर परिषद पटौदी – जाटौली मंडी के मतदाता एसडीएम कार्यालय पटौदी अथवा नगर पालिका पटौदी व हेलीमंडी कार्यालय में बनाए गए इन्फॉर्मेशन तथा कलेक्शन सेंटर में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। डीसी ने बताया कि हरियाणा म्यूनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक डीसी के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। Post navigation संसद परिसर विवाद : सीसीटीवी फुटेज से ही होगा दूध का दूध और पानी का पानी – पर्ल चौधरी सुशील ओझा ने विप्र फाउंडेशन जिला टीम के सदस्यों को संस्था से प्रत्येक परिवार को जोड़ने का आह्वान किया