अटेली से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी हेमंत कृष्ण भारद्वाज ने आरती राव का किया समर्थन

-केंद्रीय मंत्री राव और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में की भाजपा ज्वाइन

भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। विधानसभा चुनाव नामांकन वापसी के दिन सोमवार को कांग्रेस के अटेली से बागी निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत कृष्ण भारद्वाज   ने अटेली से भाजपा प्रत्याशी आरती राव के समर्थन में अपना पर्चा वापिस ले लिया तथा अपने हल्के के सेंकड़ों समर्थको के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भाजपा के कद्दावर नेता प्रो रामबिलास शर्मा के उपस्थिति में अटेली कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व पूर्व मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा एडवोकेट हेमंत कृष्ण भारद्वाज को माला व भाजपा का पटका पहनकर भाजपा में शामिल किया।

हेमंत भारद्वाज के समर्थक दौंगडा अहीर से अनिल यादव, चंदपुरा से राजेंद्र शर्मा, दीक्षित शर्मा, ताजपुर से बाबूलाल, सैदपुर से प्रवीण कुमार, सागरपुर से रामौतार जांगड़ा, योगेश शर्मा, नरेश शर्मा, घनश्याम शर्मा, चौधरी मूलाराम, गणियार से रतनलाल यादव, तेजप्रकाश बोहरा, रामपाल बोहरा, श्रीभगवान यादव, अटेली से जसवंत जांगिड़, धनौंदा से ललित जांगिड़, फतनी से रामेश्वर यादव, रविन्द्र यादव, मुकेश शर्मा, खेड़ी से प्रेम जोशी, विकास कुमार मुंडियाखेड़ा, सुंदरह से रामभगत शर्मा, धर्मपाल शर्मा, पुष्पेंद्र योगी, आकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़ कर हेमंत कृष्ण भारद्वाज के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बेवल से मुकेश यादव, कृष्ण शर्मा, सतीश इंस्पेक्टर मुंडियाखेड़ा, सागरपुर सरपंच सूबे सिंह, ताजपुर सरपंच टाईगर शर्मा आदि उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रो रामबिलास शर्मा ने कहा कि अहिरवाल में भाजपा की लहर चल रही है। आज भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed