कैथल 1मई 2024 – मजदूर दिवस के अवसर पर कैथल जिले की बड़ी संख्या में मिड डे मील वर्कर स्कूलों में खाना बनाकर व बच्चों को परोसकर हनुमान वाटिका कैथल में इक्कठी हुई , उन्होंने मजदूर दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया व संकल्प लिया कि सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा , पिछले दो महीनों से उनकी दिहाड़ी नहीं मिली है ,उन पर स्कूलों द्वारा बिना विभाग के आदेशों के आनलाईन हाजरी का दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है , उनसे अन्य काम भी करवाएं जाते हैं ,कम छात्र संख्या के नाम पर वर्करों को काम से हटाया जा रहा है , वे सालों साल से काम कर रहीं हैं लेकिन सरकार ने उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया है । इन सब मुद्दों को लेकर आज सभा कर उपायुक्त कार्यालय कैथल तक प्रदर्शन किया गया व प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा गया ,आज की सभा व प्रदर्शन को कविता मून्दडी ,किरण ,धूप सिंह ,सत्यवान राज्य नेता , सीटू नेताओं नरेश रोहड़ा व जयप्रकाश शास्त्री ने भी सम्बोधित किया व कहां कि उन्हें परेशान करना बन्द किया जाए , उनके मांग पत्र की मांगों का समाधान किया जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे सरकार की मिड डे मील वर्कर विरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवाते हुए सरकार का विरोध करने पर विवश होगीं । Post navigation किसान, मजदूर व गरीब की विरोधी बन चुकी है भाजपा सरकार : रणदीप सुरजेवाला वाल्मीकि समाज ने मंच से किया लोकसभा चुनाव में अभय सिंह चौटाला के समर्थन का ऐलान