गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 01 नाबालिक सहित 07 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में लगभग 15 करोड़ 47 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 4875 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा। गुरुग्राम : 01 अप्रैल 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 01 नाबालिक सहित निम्नलिखित 07 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:- आरोपी साहिल सोंधी निवासी प्रीत नगर, जालंधर (पंजाब): इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात ASI सज्जन द्वारा दिनांक 17.03.2024 को अभियोग संख्या 51/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। प्रवीण कुमार निवासी गांव चोरमार खेड़ा, सिरसा: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात ASI सुभाष ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 02.03.2024 को अभियोग संख्या 40/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। सुशील कुमार निवासी रामनगर भांगली तौला पटना (बिहार): इस आरोपी को इसके एक नाबालिक साथी सहित पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात SI रवि शंकर द्वारा दिनांक 19.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 179/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। वकील निवासी मूसा का बास रघुनाथगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) इस साईबर को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में तैनात SI चेतन ने पुलिस टीम की सहायता से दिनांक 12.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 13/2024, थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। गोविंद वैष्णव निवासी रेलवे स्टेशन खेड़ा, शाहपुरा (राजस्थान): आरोपी गोविन्द को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात ASI सुनील द्वारा दिनांक 29.02.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 05/2023 थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। संदीप सिंह निवासी मारुति कुंज भोंडसी,गुरुग्राम: आरोपी संदीप को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में तैनात SI ओमबीर द्वारा दिनांक 19.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 48/2024 थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 04 मोबाईल फोन्स व 02 सिमकार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 15 करोड 47 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 4875 शिकायतें और 224 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 13 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 02 अभियोग, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 01 अभियोग, थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 02 अभियोग तथा थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम 01 अभियोग अंकित है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी लोगों को फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने, शेयर मार्केट में निवेश करवाकर ठगी करने, ऑनलाइन लोन देने के नाम पर व जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 04 लाख 20 हजार रुपये, 04 मोबाईल फोन्स व 02 सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे, जिनकी जांच I4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। Post navigation हथियार के बल पर ज्वेलर्स की दुकान लूटने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार एआईकेकेएमएस ने सरसों की खरीद को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया