किसान संगठन का कहना किसानों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई ज रही भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। किसान संगठन आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वावधान में आज इस इलाके की मुख्य रबी फसल सरसों खरीद में नमी, खरीद सीमा, पुरानी सरसों व आन लाइन जैसी अनावश्यक शर्तों को हटाकर एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने व अनाज मंडी नारनौल सहित जिला की सभी मंडियों में खाना कैन्टीन शीतल पेय जल व शौचालय सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर अनाज मंडी नारनौल में मार्केट कमेटी के समक्ष धरना दिया व कार्यालय के समक्ष मांगों के समर्थन में जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन कर मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह को कृषि व किसान कल्याण मंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए एआईकेकेएमएस जिला प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि सरसों इस इलाके की मुख्य फसल है, लेकिन इसकी खरीद में नमी, खरीद सीमा व आनलाइन पंजीकरण जैसी अनावश्यक शर्ते लगाकर किसान की फसल नहीं खरीदी जा रही। नमी, पुरानी सरसों बताकर किसान की फसल सरसों खरीद को रिजेक्ट किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर किसान को अपनी फसल औने पौने दाम में बेचना पड़ता है और किसान को अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाता। किसान एमएसपी रेट से वंचित हो जाता है। जिला प्रधान ने कहा कि अभी तक जिला की सभी मंडियों में रबी फसल की खरीद नहीं हो पाना किसान के एक एक दाना खरीद के दावे की हकीकत बंया करता है। जिला प्रधान ने कहा कि किसानों की माप तौल जैसी अन्य शिकायतें को अधिकारी तत्काल संज्ञान में लेकर समाधान करें। एआईकेकेएमएस जिला सचिव डॉ व्रतपाल सिंह ने नारनौल अनाज मंडी सहित जिला की सभी मंडियों में खाना कैन्टीन, शीतल पेय जल व शौचालय सहित बुनियादी सुविधाओं प्रदान करने की मांग की। एसयूसीआई कम्युनिस्ट के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन से सीख लेते हुए इलाके के किसानों से एकजुट होकर ही एमएसपी गारंटी कानून बनाने, बिजली बिल-2022 वापस लेने, सम्पूर्ण कर्ज़ा माफी, खाद, बीज, डीजल सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की मांगों को हासिल किया जा सकता है। आज के धरना पर भरपूर सिंह सागरपुर, ईश्वर सिंह तोताहेडी़, याद राम कोरियावास, रोहतास सिंह, छाजूराम रावत, सीताराम प्रधान, बाबूलाल, सतीश कुमार, राजाराम, महिपाल, गोपीचंद, अशोक कुमार, इन्द्रजीत सिंह सहित अनेक किसान मजदूरों ने भाग लिया। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा 01 नाबालिक सहित 07 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की 4875 शिकायतों का किया खुलासा सरकार पोर्टल पोर्टल खेलना बंद कर तुरंत किसानों को मुआवजा दे : पर्ल चौधरी