*छाती, ईएनटी, दंत, होम्योपैथी विशेषज्ञ ने 75 मरीज देखे* *निशुलक स्पाइरोमेट्री टेस्ट भी किया गया* गुड़गांव 11 फरवरी – आम आदमी पार्टी की डॉक्टर विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने आज वजीराबाद गांव में मेडिकल कैंप का आयोजन कियाl डॉ सारिका ईएनटी सर्जन, डॉ करण जुनेजा छाती विशेषज्ञ, डॉ रितु जुनेजा डेंटल सर्जन, डॉ राधिका शर्मा होम्योपैथी विशेषज्ञ ने कुल 75 मरिज देखेl40 मरीज का निशुलक स्पाइरोमेट्री टेस्ट भी किया गया जिसका प्राइवेट अस्पताल में ₹1800 ख़र्च लगता हैl आम आदमी पार्टी के हरि सिंह चौहान ने बताया कि गुड़गांव में मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी अस्पताल की अनुपस्थिति में सभी लोग प्राइवेट इलाज करने पर मजबूर होते हैंl ऐसे में आम आदमी को कुछ राहत देने के लिए ऐसे कैंप लगाना चाहिएl सिद्धांत गुप्ता ने कहा कि गुड़गांव में किसी भी तरह की स्वास्थ्य सेवा सरकारी तौर पर नहीं मिलती है और हर वर्ग को मजबूरन जेब से पैसा खर्च किये बिना कोई चारा नहीं हैl विजेश खटाना ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के तर्ज पर गुड़गांव के हर वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे और सिविल अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तौर पर चलाएंगेl डॉ करण जुनेजा ने बताया कोविड के बाद लोगों के फेफड़े कामजोर हो गए हैं और सिगरेट बीड़ी तंबाकू और हुक्का सेवन से फेफड़े और कामजोर हो जाते हैंl रोज़ाना व्यायाम जरूर करें और नशीले पदार्थ से दूर रहेंl आम आदमी पार्टी के सचिन शर्मा,भूपिंदर परमार, मीनू सिंह, डॉ आरसी चौहान, मनमोहन दीप सिंह, श्यामलाल बामनिया, नरेंद्र जांगड़ा और वजीराबाद गांव के महेंद्र सिंह, राकेश यादव और अन्य साथियों के सहयोग से चिकित्सा कैंप को सफल अयोजन हुआl Post navigation एचसीएस एवं एलाइड सर्विसेज की परीक्षा होगी रविवार 11 फरवरी को – डीसी निशांत कुमार यादव एचसीएस एवं एलाइड सर्विसेज की परीक्षा शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न