बाढ़ प्रभावित स्कूलों में उमड़ी खुशियों की बहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वानप्रस्थ व हमारा प्यार हिसार ने 300 से अधिक बच्चों को बांटे स्वेटर व जूते

हिसार, 25 नवंबर। बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित सिंघवा राघो और घिराय गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आज खुशी का माहौल देखने को मिला, जब वानप्रस्थ सीनियर सिटीज़न क्लब हिसार और सामाजिक संस्था हमारा प्यार हिसार ने संयुक्त रूप से 300 से अधिक बच्चों को स्वेटर और जूते वितरित किए।

दोनों स्कूल करीब दो माह तक बाढ़ के पानी में घिरे रहे थे, जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ, लेकिन बच्चों और शिक्षकों ने कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा की निरंतरता बनाए रखी।

“आप भविष्य के वाहक हैं… शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक” — डॉ. जे.के. डांग

सिंघवा राघो विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वानप्रस्थ क्लब के महासचिव डॉ. जे. के. डांग ने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को बेहतर सुविधाएँ मिल रही हैं और वे राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
उन्होंने बच्चों से नैतिक मूल्यों और अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. राजबाला ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद स्कूल के विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। बाढ़ के दिनों में स्कूल को अस्थायी रूप से चौपाल में चलाना पड़ा था।
इस स्कूल में कुल 171 विद्यार्थियों को जर्सी व जूते वितरित किए गए।

घिराय स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम राकेश कौन्थ, बच्चों की हिम्मत की सराहना

घिराय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हांसी के एसडीएम श्री राकेश कौन्थ मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने विद्यालय को हिसार के उत्कृष्ट स्कूलों में से एक बताते हुए कहा कि बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखकर मिसाल पेश की है। एसडीएम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

विद्यार्थियों ने नई स्कूल ड्रेस और जूतों में बेहद उत्साहित नजर आए और दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
एसडीएम कौन्थ ने कहा — “आयु केवल संख्या है। सेवा और समर्पण का जज्बा ही असली प्रेरणा है — वानप्रस्थ इसका जीवंत उदाहरण है।”

“बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य आगे भी जारी रहेगा” — डॉ. सुशील खरिंटा

हमारा प्यार हिसार के प्रधान डॉ. सुशील खरिंटा ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में अन्य जरूरतमंद स्कूलों में भी इसी प्रकार सहायता पहुंचाई जाएगी।

वानप्रस्थ क्लब व हमारा प्यार हिसार के पदाधिकारियों—
डा. ए. एल. खुराना, रामकुमार खटकड़, डॉ. एस. के. गर्ग, डॉ. एम. एस. मलिक, राजकुमार जांगड़ा, त्रिलोक बंसल, राजेंद्र गहलोत, अदेश मलिक, सुषमा गांधी, कविता टंडन, दिनेश बंसल, सचिन, सत्येंद्र यादव, एलीना मेहता, पूर्वी
आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

दोनों स्कूलों के अध्यापकगण और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल

दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के और भी कुछ विद्यालयों में सर्दियों से बचाव के लिए इसी प्रकार का वितरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक सहायता पहुँच सके।

विद्यालय प्रबंधन ने एसडीएम और दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सामूहिक जलपान किया।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें