वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों के आशीर्वाद से लोक सेवा मंच के ‘मेगा मिशन- 26 जन संपर्क अभियान’ की हुई जोरदार शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनकल्याणकारी मुद्दों पर लोगों से राजशुमारी करते हुए समाधान की आवाज बुलंद करेंगे लोक सेवा मंच के कार्यकर्ता

अपने वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों की देखभाल व सम्मान करना सभी नागरिकों और सरकार का प्राथमिक कर्त्तव्य : अशोक प्रधान लोक सेवा मंच

रेवाड़ी । जनहित में लोक कल्याणकारी मुद्दों को लेकर सक्रिय राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के बहुत चर्चित ‘मेगा मिशन -26 जन संपर्क अभियान’ की औपचारिक शुरुआत वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर की गई । अभियान के अंतर्गत समाज के हर नागरिक की समुचित भलाई सुनिश्चित करने को लेकर अधिकाधिक लोगों व समाज को जागरूक करते हुए सरकार का ध्यान दिलाने की दिशा में जोरदार आवाज बुलंद की जाएगी ।      

राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच के आह्वान पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झज्जर रोड़ स्थित बाबा फरीद आशियाना वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वरिष्ठ नागरिक  बुजुर्गों का हाल-चाल पूछा और समस्याएं जानीं। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के संचालक ट्रस्टी दिनेश राजपाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए परिवारों एवं समाज में वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों के वर्तमान हालातों और उनकी समस्याओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की । उक्त वृद्धाश्रम में रह रहे अनेक बुजुर्गों ने भी अपने सामाजिक अनुभव सांझा करते हुए परिवारों , समाज और  सरकार से अपनी अपेक्षाओं से अवगत करवाया । साथ ही कहा कि  राष्ट्र और समाज की स्थाई व तीव्र उन्नति सभी नागरिकों , प्राणियों का समुचित ख्याल रखकर संभव हो सकेगी । उन्होंने वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों सहित बच्चों , महिलाओं , किसानों , बेरोजगारों , युवाओं ,  मजदूरों, व्यवसायियों , कर्मचारियों, दुकानदारों ,शिक्षकों , डॉक्टरों सहित समाज के हर वर्ग के नागरिकों की भलाई एवं कल्याण के लिए राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के निरंतर प्रयासों पर खुशी जाहिर करते हुए जोरदार सफलता मिलने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच की कोर कमेटी के अग्रणी सदस्यों बीके राम सिंह, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश कौशिक, राकेश यादव, अभिषेक कुमार सहित अन्य अनेक लोग उपस्थित थे ।   

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि अपने समाज और राष्ट्र की खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए  जनसेवा करना हर जागरूक नागरिक का इंसानी और नैतिक कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस पर संकल्प दोहराते हुए सामाजिक सरोकार के तहत लोक सेवा मंच के कार्यकर्ता समाज के सभी नागरिकों की भलाई की आवाज बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि मंच के कार्यकर्ता जनहित में संचालित ‘मेगा मिशन- 26 जनसंपर्क अभियान’ के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी मुद्दों पर लोगों से रायशुमारी करते हुए जनसहयोग से समाधान की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने के काम करेंगे ।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें