जिला में पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 11 अप्रैल को
18 अप्रैल तक दावे व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं नागरिक
गुरुग्राम, 1 अप्रैल- राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला में पंचायत के उपचुनाव 2025 के तहत मतदाता सूची तैयार की जा रही है। भविष्य में जिला की 17 पंचायतों में उपचुनाव करवाए जाने हैं। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 11 अप्रैल को कर दिया जाएगा। इसके बाद 18 अप्रैल तक दावे व आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
यह बात मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के सचिव योगेश मेहता ने विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से गुरुग्राम सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत निर्देश देते हुए कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने और तय समय सीमा में प्रकाशन करने में कोई कोताही न बरती जाए।
बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सोहना के एसडीएम संजीव कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल से वीसी में शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए ने बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे ने बताया कि पंचायती राज संस्थानों की वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया है। 25 मार्च से 10 अप्रैल तक वार्ड अनुसार वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसके बाद 11 अप्रैल को प्रारूप वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां 18 अप्रैल तक दर्ज की जाएंगी, जिनका निपटारा 22 अप्रैल तक होगा। अपील दायर करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है और अपील का निपटारा 6 मई तक होगा। अंतिम वोटर लिस्ट 13 मई को प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, ताकि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। निर्धारित समय तक अगर किसी ने अपनी आपत्ति तथा दावे दर्ज नहीं करवाए तो उसके बाद किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाएगी।
यहां होंगे उपचुनाव
पटौदी ब्लॉक में गाँव पलासोली, बाराहेड़ी रेहनवा, सोहना ब्लॉक में गांव रानीका सिंघोला, बाइखेड़ा व नुनेरा में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होंगे। इसी प्रकार पंच पद के लिए पटौदी ब्लॉक के गांव मंगवाकी में वार्ड नंबर एक, सोहना ब्लॉक में बादशाहपुर ठेठर में वार्ड संख्या 3, बिल्हाका में वार्ड संख्या 6, खूंटपूरी में वार्ड संख्या 7, महेंद्रवाडा में वार्ड संख्या 3, रानीका सिंघोला में वार्ड संख्या 6, रिठोज में वार्ड संख्या 14, फर्रुखनगर ब्लॉक में गांव राजूपुर में वार्ड संख्या 1,2 व 4, सिवाड़ी में वार्ड संख्या 1 व 3, पातली में वार्ड नंबर 8, झांझरोला खेड़ा में वार्ड नम्बर 2, सैदपुर मोहम्मदपुर में वार्ड नम्बर 8, मुसेदपुर में वार्ड नंबर 1 में उपचुनाव होने हैं।