गुरुग्राम नगर निगम में हुए भ्रष्टाचारों के लिए सांसद राव इंद्रजीत जिम्मेदार नहीं तो कौन ? माईकल सैनी (आप)

*पीएम मोदी करेंगें 16 फरवरी को एम्स का शुभारंभ, राव इंद्रजीत सिंह करेंगे दर्शन : माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 7 फरवरी 2024 द्वारका एक्सप्रेसवे जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना है परन्तु उसका श्रेय लूटने की मुद्रा में निगाहें जमाए बैठे स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह अनेकों बार सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुके हैं इस आशय में कि इस एक्सप्रेसवे के छोटे से भाग के रीबन काटने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके आखिर अपने लोगों को उपलब्धियां भी तो बतानी पड़ेंगी ?

प्रतीत होता है कि सांसद यह भूल रहे हैं कि पीएम मोदी शुभारंभ करते समय किसी अन्य व्यक्ति को फोटोफ्रेम तक में नहीं आने देते तो रीबन काटने का मौका तो देंगे कैसे ?

इसलिए आप नेता माईकल सैनी को लगता है कि सांसद राव इंद्रजीत सिंह अपने साथ केंद्रीय मंत्री की टिकेट भी कटाकर ही दम लेंगे ?
उन्होंने कहा राव इंद्रजीत सिंह की छवि बेदाग बतायी जाती वह इसलिए भी के अभितल्क उनकी जायदादों, सम्पत्तियों की जांच नहीं हो पायी होगी !

संदेह नहीं है मगर उन्हें जिस प्रकार गुरुग्राम नगर निगम के जनक के रूप में देखा जाता है,, जिनके आशीर्वाद से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर पार्षदों तक के चयन व सदन के गठन की रूपरेखा निर्धारित होती है, जिनका आदेश ही अंतिम समझा जाता हो, जिनकी सक्रिय पैनी निगाह नगर निगम में चंहुओर रहती हों और समीक्षा करने के लिए वह समय-समय पर दस्तक भी देते रहे हों, फिर ऐसा क्या हुआ कि भ्रष्टाचारी अधिकारी घपले-घोटाले करते रहे वह भी ठीक नांक के नीचे और साहब को कोई आहट सुनाई दी ना ऐसा कुछ दिखाई दिया ?

सवाल तो यह भी है क्या अधिकारी सांसद से अधिक चतुर निकले अथवा राव से बड़ी सिफारिशों से लगे हुए थे या सांसद बड़े राव का तनिक भी भय नहीं मानते थे और या फिर यह सब रेनकोट पॉलटिक्स के तहत मूक सहमति से चलने दिया जा रहा था कुछ तो कारण रहा होगा वरना और क्या वजह हो सकती हैं ?माई

कल सैनी सवाल करते हैं एम्स जैसा चिकित्सकीय संस्थान जो दक्षिण हरियाणा वासियों के लिए अत्यंत आवश्यक है उसे पिछली तीन योजनाओं से अमलीजामा नहीं पहना सके हैं और खबर है कि 210 एकड़ में 1231 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स के शिलान्यास की तारीख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय कर दी है मगर लगता नहीं के इसका कोई भी श्रेय राव ले पाएंगे कारण दावेदारीयों का है जिसके लिए मुख्यमंत्री ,मंत्रियों की फ़ौज और नेताओं का अलग से दावा नजर आएंगा अर्थात जिस योजना पर टकटकी लगाए बैठे थे वह भी इनके हाथों नहीं लगने वाली है ! खैर…

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के सांसद होने के नाते बात नहरों का विस्तार कर उनमें पानी लाने, शूटिंग रेंज, डिफेंस अकेडमी, मानेसर तक मैट्रो रेल विस्तार, खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाने, उद्योगों तक निर्बाध बिजली पहुंचाने की करें तो यह भी राव की प्रमुख विफलताएं रही हैं !

माईकल सैनी कहते हैं कि आयुध डिपो 900 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र वासियों को हर बार झूठे आश्वासन देते रहे कि 900 मीटर का दायरा 100 मीटर कराएंगे मगर आज तल्क तो कोई राहत क्षेत्रवासियों को मिली नहीं क्यों ?

सांसद राव इंद्रजीत सिंह स्वम् बताएं कि आखिर कबतल्क दक्षिण हरियाणा की भोली-भाली जनता आपके झूठे वायदों-जुमलों में फंसती रहे और वोट करती रहे ?

error: Content is protected !!