युवा संसद युवा आवाज़ों के लिए राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने का मंचः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।
कुवि द्वारा आयोजित 17 वें राष्ट्रीय युवा संसद में युवाओं से रूबरू हुए सांसद नवीन जिन्दल।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च : कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर प्रतिभा होती है। उसकी पहचान करके उसे बाहर दुनिया के सामने लाने वाला सफल इंसान होता है। प्रतिभावान युवाओं की मदद करने के लिए वे हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। सांसद नवीन जिन्दल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लॉन्ज में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 17 वें राष्ट्रीय युवा संसद में युवाओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने युवाओं को संसद की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर हुई जिसके पश्चात् छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रो. ए. आर चौधरी ने स्वागत प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और यहां के विद्यार्थी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का भ्रमण करके आपस में विचार सांझा करें और सूचनाओं एवं नई शिक्षा तकनीक का आदान-प्रदान करें। उन्होंने बताया कि ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी विश्व भर में 300 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ कोलैब करती है। इसके साथ ही सांसद नवीन जिन्दल ने युवा संसद में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को रविवार को दिल्ली में होने वाले पोलो मैच का निमंत्रण दिया तथा उनके आवागमन की व्यवस्था करवाई। इस मैच में उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद युवा आवाज़ों के लिए राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने और विकसित भारत/2047 के लिए दृष्टिकोण को आकार देने का एक मंच है। यह नेतृत्व, नागरिक भागीदारी और नीति चर्चाओं को बढ़ावा देता है, जिससे छात्र प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श कर पाते हैं। युवाओं को संसदीय लोकतांत्रिक परम्परा के आधारभूत मूल्यों व प्रक्रियाओं से परिचय कराने में युवा संसद प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
कार्यक्रम के दौरान विजेता युवाओं का चयन भी चयन समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर असीम मिगलानी, ग्रुप कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश चहल, कार्यक्रम के कोर्डिनेटर व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर ए.आर चौधरी व नीरज बातिश सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे। अंत में प्रतियोगिता के एसोसिएट कोऑर्डिनेटर, डॉ . नीरज बातिश द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।