रेवाडी की हालत यह कि सरकार के पास नागरिकों को नलों के द्वारा सप्लाई करने के लिए पानी ही नही : विद्रोही

प्रशासन ने बकायदा मीडिया में बयान जारी करके सूचना दी है कि पेयजल सप्लाई में कटौती भी होगी और नहरी पानी आने तक एक दिन छोडकर जनस्वास्थ्य विभाग घरों में पेयजल की सप्लाई करेगा : विद्रोही

10 दिसम्बर के बाद अहीरवाल में नहरी पानी पहुंचाने वाली जवाहरलाल नेहरू कैनाल व इंदिरा गांधी कैनाल में एक बूंद भी पानी नही आया : विद्रोही

7 जनवरी 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा खट्टर सरकार अहीरवाल के विकास व सामाजिक सरोकारों के प्रति कतई भी गंभीर नही है। जो सरकार भंयकर सर्दी में भी नागरिकों को पीने का पानी तक उपलब्ध करवाने में नाकाम हो, ऐसी सरकार कितनी नकारा है यह बताना भी बेमानी है। विद्रोही ने कहा कि इस समय पूरा अहीरवाल सूखी सर्दी के प्रकोप से गुजर रहा है। स्वभाविक है कि ऐसी कडाके की सर्दी में पानी का प्रयोग भी लोग कम करते है, फिर भी रेवाडी की हालत यही है कि सरकार के पास नागरिकों को नलों के द्वारा सप्लाई करने के लिए पानी ही नही है। अहीरवाल की पेयजल व्यवस्था नहरी पानी पर आधारित है। फिर भी 10 दिसम्बर के बाद अहीरवाल में नहरी पानी पहुंचाने वाली जवाहरलाल नेहरू कैनाल व इंदिरा गांधी कैनाल में एक बूंद भी पानी नही आया जिसके चलते नहरी पानी आधारित पेयजल व्यवस्था बुरी तरह से लडखडा चुकी है। 

विद्रोही ने कहा कि रेवाडी में तो हालत यह है कि प्रशासन ने बकायदा मीडिया में बयान जारी करके सूचना दी है कि पेयजल सप्लाई में कटौती भी होगी और नहरी पानी आने तक एक दिन छोडकर जनस्वास्थ्य विभाग घरों में पेयजल की सप्लाई करेगा। यह हालत तो तब है जब सर्दी में पानी की गर्मी की तुलना में आधी खपत घरों में होती है। जो सरकार कड़कती ठंड में पानी की खपत कम होने पर भी जब लोगों को एक दिन छोडकर एक दिन पानी देती हो जो सहज अनुमान लगा ले कि गर्मीयों में अहीरवाल की जनता को पीने के पानी की कितनी किल्लत का सामना करना पडता होगा। वहीं रेवाडी में यह हालत है कि विगत 9 सालों से हर माह 15 दिन पानी की राशनिग होती है और महीने के 15 दिन पानी ही ठीक-ठाक सप्लाई होती है। और 15 दिन क्या तो पानी की कटौती रहती है या एक दिन छोडकर एक दिन पानी दिया जाता है। विद्रोही ने कहा कि जो भाजपा खट्टर सरकार 9 सालों में भी अहीरवाल के लिए पीने के पानी तक भी पर्याप्त व्यवस्था नही कर पाई हो, उस भाजपा अहीरवाल का कितना और कैसा विकास किया होगा और ऐसीे जनविरोधी सरकार यहां के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य सरोकारों के प्रति कितनी गंभीर होगी, बताना भी बेमानीे है।   

You May Have Missed

error: Content is protected !!