मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधीश ने लगाई ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक

गुरूग्राम, 30 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री के रविवार को गुरूग्राम में प्रस्तावित आगमन को लेकर मानव रहित एरियल व्हीकल (ड्रोन आदि) के इस्तेमाल पर रोक रहेगी।

जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला की सीमा के भीतर रविवार 31 दिसंबर, 2023 को मानवरहित एरियल व्हीकल्स (ड्रोन आदि) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

सीएम मनोहर लाल गुरूग्राम से करेंगे वन टाइम सेटलमेंट योजना का शुभारंभ रविवार को

Next post

‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश करवट ले रहा है और चीजों में सुधार हो रहा है’’- गृह मंत्री अनिल विज

You May Have Missed

error: Content is protected !!