किसी भी स्तर के कोई भी अधिकारी की संलिप्ता पाई गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, तुरंत बरखास्त किया जाएगा- मनोहर लाल चंडीगढ़, 18 दिसंबर – हरियाणा लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में विपक्ष द्वारा पर्ची-खर्ची के आरोप के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता पर हाथ रखकर सौगंध खाते हुए कहा कि अगर किसी भी स्तर के कोई भी अधिकारी की संलिप्ता पाई गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, तुरंत बरखास्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे। श्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि भण्डारे में जाएं तो पूड़ी खत्म, बाहर आए तो चप्पल गायब। Post navigation सरकार को जहरीली शराब् के मामले मे कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने घेरा सरकार क्यो नहीं एस ओ पी का पालन करती है अपनी और धरती मां की सेहत का ध्यान रखें : धनखड़