चंडीगढ़ – कांग्रेस की विधायक श्रीमती किरण चौधरी ने विधान सभा मे जहरीली शराब के मुद्दे पर सरकार
को घेरा। उन्होंने कहा कि शराब के मामले मे सरकार द्वारा क्यों नहीं ( SOP ) स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर नही
अपनाया जा रहा है जहरीली शराब पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोली रही
थी। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा दुर्भाग्य की बात है एक के बाद एक जहरीली शराब से मौत हो रही है
उन्होंने कहा जहरीली शराब जिन जगहों में बनती है उनके एरिया में एक्साइज और पुलिस के लोगों पर कार्रवाई
क्या की गई। किरण चौधरी ने कहा डिसटलरी में जीपीएस सिस्टम क्यों नही लगाए गए हैं अगर लगाए जाते तो
मॉनिटरिंग होती है।

जब भी शराब फैक्ट्री से निकलती है तो गाड़ियों पर जीपीएस होता तो पता चलता रहता कोई गड़बड़ी तो नहीं हो
रही लेकिन गड़बड़ी होने दी जा रही है

उन्होंने कहा हरियाणा की शराब अवैध तौर पर कई राज्यों में पकड़ी गई है हरियाणा से शराब की तस्करी हो रही है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड , दिल्ली, गुजरात से हजारों पेटियां पकड़ी गई हैं उन्होंने कहा कि फलो मीटर काम नहीं कर रहे अगर सरकार ने प्रबंध किए हैं तो शराब की तस्करी कैसे हो रही है।किरण चौधरी ने कहा शराब के मामले में एथेनॉल की तस्करी हो रही है उसकी वजह से जहरीली शराब बनती है।

गरीब परिवार के लोग अवैध शराब जो ज़हरीली है उसके सेवन से मरते हैं।

error: Content is protected !!