गुडग़ांव, 6 दिसम्बर (अशोक): निकटवर्ती गाजियाबाद शहर के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में घटित हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर साइबर सिटी वासियों में भी जबरदस्त रोष है। बुधवार को शहर के समाजसेवियों व अधिवक्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि समाज को कलंकित करने वाले इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं कुलभूषण भारद्वाज, डा. अंजू रावत नेगी, प्रवीन सैनी, पंकज कुमार वर्मा, मनोज कुमार, रवि अरोड़ा, हिंदू क्रांति दल के राजेंद्र मित्तल, सीमा शर्मा आदि ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए इस घटना को जघन्य बताया। साथ ही कहा कि इस घटना में यह सामने आ रहा है कि जिस युवती के साथ यह घटना घटित हुई है उसके साथ दूसरी युवती भी थी। जिसे एक समुदाय विशेष की बताया जा रहा है। उसके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के घृणित अपराध से समाज में आक्रोष फैलता है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति ना हो, यह तभी संभव है जब अपराधियों की नकेल कस दी जाए। इस पूरे प्रकरण की जांच कर पीडि़ता को न्याय दिलाया जाए, ताकि ऐसे अपराधियों में कानून व्यवस्था का भय पैदा हो।

error: Content is protected !!