गुरुग्राम, 06 दिसंबर। मिट्टी जांच के फायदे व जरूरत के अनुसार उसे पोषक तत्व उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मंगलवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर पटौदी खंड के गांव खोड़ में किसानों के लिए जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया। डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन व जिला मृदा जांच अधिकारी अनुराग सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित इस कैम्प में विभाग के डॉ परमिंद्र व डॉ सुरेंद्र सिंह ने मिट्टी जांच के फायदे बताते हुए किसानों को बागवानी से आमदनी बढ़ाने के लिए जागरूक किया। कैम्प में एसडीओ जगबीर व बीएओ डॉ जगमोहन ने किसानों को मेरी फसल मेरी ब्यौरा व निखिल चावला ने अटल भूजल योजना की जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में डॉ अनुराग सांगवान ने किसानों को यूजीपीएल पाइपलाइन पर सब्सिडी के बारे में जानकारी देते हुए खोड़, खानपुर व मुमताजपुर से आए किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए। Post navigation बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा मुहिम का आंकड़ा हुआ 4 लाख 53 हजार पार युवती से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन