कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल के बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियां दी दिव्यांगो के लिए योजनाओं, सेवाओं एवं अधिकारो के बारे मे अवगत कराया फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 3 दिसंबर – विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में ओम आयुर्वेद आई केयर सेंटर सेक्टर 40 गुरुग्राम पर सामाजिक जागरूकता के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ओम आयुर्वेद आई केयर सेंटर एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी (उपाध्यक्ष, सी एस आर ट्रस्ट, हरियाणा राज्य) विशिष्ट अतिथि श्रीमान जगदीश ग्रोवर (गुरुग्राम महानगर संघचालक), कार्यक्रम अध्यक्ष जस कालरा (प्रेसिडेंट, द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन), विवेकानंद तिवारी (प्रांतीय उपाध्यक्ष, भा.वि.प.), ऋषि अग्रवाल (प्रांतीय महासचिव, भा.वि.प.) एवं इस कार्यक्रम में कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर ब्लाइंड के दिव्यांग बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस कार्यक्रम में मा. जगदीश ग्रोवर एवं बोधराज सिकरी ने समाज के प्रबुद्ध लोगों को दिव्यांगों के हित के लिए बढ़ चढ़ कर काम करने के लिए आह्वान किया। जस कालरा ने दिव्यांगो के लिए अपने दिवंगत पिता रवि कालरा द्वारा किए गए एवं अपने प्रतिदिन के अनुभवों से सबको अवगत कराया। डॉ भारत भूषण जी (संचालक, ओम आयुर्वेद आई केयर सेंटर) ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा दिव्यांगो के लिए मिलने वाली योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं दिव्यांगों के अधिकारो के बारे मे भी अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान रामहंश ने बड़े ही सुरुचिपूर्ण ढंग से किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राजीव छाबड़ा (अध्यक्ष, भा.वि.प.), राकेश सिंह राठी (पूर्व आर डब्लू ए, प्रेसिडेंट, मलिबु टाउन), डॉ दीपक भाटिया (जिला अध्यक्ष, आई एम ए), संध्या सैनी (विभाग महिला प्रमुख, सेवा भारती), गिरिराज शर्मा , मा.यशपाल सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी), कुलदीप संधू (अध्यक्ष, आर डब्लू ए, ऊर्जा टावर, गुरुग्राम), प्रदीप (अध्यक्ष, आर डब्लू ए, यूनिवर्ल्ड गार्डन 2), श्रीमती सुरेश सिकरी , नेहा धवन , सतीश चावला एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही । Post navigation विशेष स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन 1050 टन कचरा उठान किया गया सुनिश्चित 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल कार पर प्रतिबंध ग़ैरकानूनी, गुड़गांव की एक और कोर्ट ने भी लिया संज्ञान ……. दिल्ली सरकार को भी समन जारी