– सभी 52 टीमें पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व सफाई संसाधनों के साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में पूरी क्षमता से लगातार कार्यरत
– ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से विभिन्न सडक़ों, ग्रीन बैल्ट क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों से कचरे, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट का किया गया उठान
– खत्तों तथा संवेदनशील स्थानों से डंफरों में भरकर कचरे को बंधवाड़ी पहुंचाया गया
– युद्ध स्तर पर चल रहे अभियान के तहत 7 दिन में गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से कर लिया जाएगा बेहतर

गुरूग्राम, 3 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 7 दिनों तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन रविवार को 1050 टन कचरे का उठान सुनिश्चित किया गया। वहीं, सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान भी लगातार जारी है।

अभियान के तहत 52 टीमें पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व सफाई संसाधनों के साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में पूरी क्षमता के साथ लगातार कार्यरत है तथा 7 दिन में गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से बेहतर कर लिया जाएगा। अभियान के तहत एक ओर जहां विभिन्न सडक़ों, ग्रीन बैल्ट क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थानों पर पड़े कचरे, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से उठाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर खत्तों तथा संवेदनशील स्थानों से जेसीबी की मदद से कचरे को डंफरों में भरकर बंधवाड़ी पहुंचाया जा रहा है। अभियान के तहत 100 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली केवल कचरा उठान के लिए लगाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट के लिए भी दोनों विंग की टीमें अलग-अलग स्थानों पर कार्य कर रही हैं। रविवार को 700 टन सीएंडडी वेस्ट तथा 80 ट्रॉली हॉर्टिकल्चर वेस्ट विभिन्न क्षेत्रों से उठाया गया। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा स्वयं सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं तथा सभी संयुक्त आयुक्त भी अपने-अपने जोन में मौके पर उपस्थित रहकर कार्य करवा रहे हैं।

मुख्य सडक़ों को किया जा रहा साफ : विशेष अभियान के तहत मुख्य सडक़ों, सर्विस लेन, ग्रीन बैल्ट आदि से कचरा उठान करने के साथ ही उनकी पर्याप्त सफाई सुनिश्चित की जा रही है। रविवार को विशेष रूप से महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, अतुल कटारिया चौक से सिग्नेचर टावर चौक, इफ्को चौक से महावीर चौक, अतुल कटारिया चौक से दिल्ली बॉर्डर, अतुल कटारिया चौक से सीआरपीएफ कैंप, सीआरपीएफ कैंप से सैक्टर-5 चौक, सीआरपीएफ कैंप से बस स्टैंड, सैक्टर-5, राजीव चौक से सोहना चौक, सोहना चौक से शिव मूर्ति चौक, सैक्टर-4/7 चौक से रेलवे स्टेशन, सैक्टर-15 पार्ट-1 व पार्ट-2 सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की गई।

नागरिक वाट्सएप हेल्पलाईन का कर रहे उपयोग : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जारी किए गए तीनों वाट्सएप हेल्पलाईन नंबरों का इस्तेमाल नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। लोग वाट्सएप के माध्यम से कचरा, सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायतें भेज रहे हैं, जिनका समाधान तत्परता से टीमों द्वारा किया जा रहा है। गारबेज संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290097521, सीएंडडी वेस्ट संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290088127 तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290076135 पर क्षेत्र की लोकेशन व फोटो के साथ शिकायत भेंजें। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 7 दिन के लिए चलाए जा रहे इस विशेष स्वच्छता अभियान के सकारात्मक परिणाम शहर में दिखाई देने शुरू हो गए हैं। अभियान के दूसरे दिन नागरिकों में इसकी चर्चा रही।

error: Content is protected !!