गुरुग्राम।  तमाम पूर्वानुमानों को धत्ता बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शानदार और अप्रत्याशित जीत दर्ज की है।‌ एक तरफ जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बड़े अंतर से कांग्रेस की अलोकप्रिय स्थिति कर दी है और जनता ने कांग्रेस सरकारों को उखाड़ फेंका है तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में और अधिक बहुमत के साथ अपने अनवरत जीत के अभियान को बरकरार रखा है। इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के तमाम चुनावी हथकंडे अपनाए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के सामने वो दूर-दूर तक कहीं भी टिक नहीं पाए और मोदी की गारंटी सब पर भारी पड़ी। यद्यपि भारतीय जनता पार्टी सामूहिक रुप में चुनाव लड़ती है लेकिन इन विधानसभा चुनावों में जीत का श्रेय पूरी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भाजपा के नेतृत्व की जनकल्याणकारी नीतियों को जाता है। क्योंकि इन चुनावों में भाजपा ने अपना चेहरा किसी नेता को बनाने के बजाय पार्टी चिन्ह कमल के फूल को बनाया। हरियाणा राजस्थान से लगा हुआ पड़ोसी राज्य है। यहां के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और भाजपा के सांसदों, विधायकों और लगभग तमाम बड़े नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में खूब मेहनत की जिसका असर भी नतीजों से झलकता है। निश्चित रूप से इसका लाभ हरियाणा में भी आगामी लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम चुनावों में भाजपा को स्वाभाविक रूप से मिलेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इस जीत से अतिरिक्त जोश का संचार होगा और वो एकजुट होकर चुनाव में उतरेंगे।

इस बीच मुझे भी हरियाणा में अलग-अलग पंजाबी बिरादरी संगठनों को एकीकृत करने का दायित्व मिला। इन सबके भीतर भाजपा के प्रति भरोसे और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना देखने को मिली। उत्तर भारत के तीन बड़े राज्यों में मिली जीत हम सबके लिए भी उत्साहवर्धन का कार्य करेगी। इस प्रचंड जीत के आलोक में अब लगभग तीन चार महीने बाद हम लोकसभा के चुनावी समर में उतरेंगे। जहां देश की जनता को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण की सियासत तथा राष्ट्रवाद, विकास और सशक्त भारत निर्माण के बीच चुनाव करना है। मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास भी है कि जनता इसी तरह अपने विवेक का परिचय देगी जैसा कि सेमीफाइनल माने जा रहे इन राज्यों के चुनाव में दिया है। एक बार फिर देश की जनता जनार्दन और भाजपा के हर प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं।

error: Content is protected !!