माजरा एम्स के लिए किसानों से सरकारी शर्तो पर ली गई 210 एकड जमीन के बीच में जो 2 मरला जमीन की एम्स के नाम पर रजिस्ट्री होनी है, वह हुई या नही? विद्रोही

बची हुई इस 2 मरला जमीन का अधिग्रहण करकेे उसे एम्स के नाम किये बिना क्या माजरा एम्स का शिलान्यास करना कानूनी रूप से सही होगा? विद्रोही

बची 2 मरला जमीन को विधिवत रूप से अधिग्रहण किये बिना भवन निर्माण का नक्शा पास करना व पूरी जमीन की पर्यावरणीय अनुमति लेना कैस उचित है? विद्रोही

25 नवम्बर 2023  – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा सरकार व केन्द्र से आग्रह किया कि वे माजरा एम्स शिलान्यास पर वोट बैंक की औच्छी व गंदी राजनीति करने की बजाय अहीरवाल में बनने वाले इस उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान का शिलान्यास कब होगा, इसकी निश्चित तारीख घोषित करे ताकि अहीरवाल क्षेत्र में इस एम्स संस्थान के प्रति व्याप्त चिंता, आशंकाओं का समाधान हो सके। विद्रोही ने कहा कि माजरा एम्स घोषणा के साढ़े 8 साल बाद भी इसका शिलान्यास करके विधिवत रूप से भवन निर्माण कार्य शुरू करने की बजाय श्रेय लेने व वोटे हडपने की गंदी व औच्छीे राजनीति में इसका निर्माण अटकाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। माजरा एम्स निर्माण के संदर्भ में भाजपा की हरियाणा सरकार व केन्द्र की मोदी-भाजपा सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलकर लगातार लोगों को गुमराह करके ठगती आ रही है।  

विद्रोही ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि उसे माजरा एम्स निर्माण के संदर्भ में अहीरवाल के लोगों को सच बताने में परहेज क्यों है? माजरा एम्स शिलान्यास में देरी का वास्तविक कारण क्या है, यह सरकार लोगों को बताने में शरमा क्यों रही है? सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या एम्स निर्माण से पहले पूरी की जाने वाली सभीे कानूनी औपचारिताएं माजरा एम्स के संदर्भ में पूरी हुई है या नही? यदि सभी कानूनी औपचारिताएं पूरी नही हुई है तो वे कौन-कौनसी औपचारिताएं है और कब तक पूरी होगी? यह बताने में भाजपा सरकार को परहेज क्यो है? विद्रोही ने सवाल किया कि माजरा एम्स के लिए किसानों से सरकारी शर्तो पर ली गई 210 एकड जमीन के बीच में जो 2 मरला जमीन की एम्स के नाम पर रजिस्ट्री होनी है, वह हुई या नही? बची हुई इस 2 मरला जमीन के अधिग्रहण में देरी क्यों हो रही है? वहीं महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि बीच की बची 2 मरला जमीन को विधिवत रूप से अधिग्रहण किये बिना भवन निर्माण का नक्शा पास करना व पूरी जमीन की पर्यावरणीय अनुमति लेना कैस उचित है? विद्रोही ने कहा कि भाजपा सरकार को माजरा एम्स शिलान्यास को लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव से जोडकर अहीरवाल के लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करके वोट हडपने की गंदी व औच्छी राजनीति से बाज आना चाहिए।   

error: Content is protected !!