सरकार तबादला ड्राइव के नाम पर जेबीटी अध्यापकों के साथ कर रही भद्दा मजाक : हनुमान वर्मा

पद खाली होने पर भी 2370 जेबीटी शिक्षकों को नही मिले गृह जिले व आसपास के जिले : हनुमान वर्मा 
विकलांग व महिला शिक्षकों के तबादले गृह जिले में नहीं : हनुमान वर्मा
इस तबादला ड्राइव को बन्द कर जेबीटी शिक्षकों के तबादले सुचारू रूप से उनके गृह जिलों में करें सरकार : हनुमान वर्मा 

हिसार । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि हरियाणा सरकार हर मामले में फेल है ।‌ क्यों सरकार तबादला ड्राइव के नाम पर जेबीटी शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक कर रही है ।‌ आखिर ये कैसा तबादला ड्राइव है जो जेबीटी शिक्षकों को गृह जिला नहीं मिल रहा । तबादला ड्राइव का बहाना अब चलने वाला नहीं।‌

वर्मा ने कहा कि जब खाली पद पड़े हैं फिर भी 2370 अध्यापकों को गृह जिला व पास का जिला नहीं मिल रहा । खाली पदो पर शिक्षकों को नही भेजना इस बात का परिचायक है कि सरकार जानबूझकर शिक्षको को परेशान कर रही है ।‌

वर्मा ने कहा हम पुछना चहाते है हरियाणा के मुख्यमंत्री से कि आपने तो कहा था कि हम शिक्षकों को गृह जिला देंगे । आप की वो बात अब कैसे हवा-हवाई हो गई ।‌ क्यों आप ड्राइव का ड्रामा कर रहे हैं ?? आपने पोर्टल के नाम पर किसानों का नाश कर दिया। हर व्यक्ति पोर्टल के नाम पर पैसे लुट रहा है ।

वर्मा ने कहा सरकार को कम से कम महिलाओं व विकलांग शिक्षको पर तो रहम करना चाहिए । इन पर तो इस ड्राइव के नाम पर ज़ुल्म ना करें । इस सरकार से पहले भी तो हरियाणा प्रदेश में सरकारें बनती आई है तब भी तो तबादले होते थे ऐसी कोई समस्या नहीं होती थी । इस तबादला ड्राइव को बन्द कर जेबीटी शिक्षकों के तबादले सुचारू रूप से उनके गृह जिलों में करें सरकार ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!