गुरुग्राम: 13 सितम्बर 2023 – आज दिनांक 13.09.2023 को श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग आयोजित की गई। इस मींटिंग से उपस्थित आए पुलिस आयुक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपराध, मानेसर, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, हरियाणा पुलिस हॉउसिंग कॉरपोरेशन के SE, SDO, JE, प्रीन्सिपल DAV पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन ऑफिसर (LO), RWA पुलिस लाईन गुरुग्राम, मानेसर, भोंडसी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों से पुलिस लाईन के रिहायशी मकानों के रख-रखाव, मरम्मत, साफ-सफाई व रिहायसी सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं के बारे में बातचीत करते हुए निम्नलिखित आदेश/दिशा-निर्देश दिए गए:-

👉🏻 पुलिस आयुक्त महोदय ने मरम्मत होने के काबिल रिहायशी सरकारी मकानों को रिपेयर करने, नियमित रूप से साफ-सफाई करने तथा अच्छे व व्यवस्थित ढंग से रिहायशी एरिया व मकानों का रख-रखाव करने के आदेश दिए।

👉🏻 सभी पुलिस लाईन (गुरुग्राम, मानेसर व भोंडसी) कॉम्प्लेक्स में सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त की देखरेख में अलग-अलग कमेटी गठित की गई है। ये गठित कमेटियां रिहायशी व रख-रखाव सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदार होंगी।

👉🏻 पुलिस लाईनों, मकानों व रिहायशी सम्बन्धित समस्याओं के लिए सरकार द्वारा दिए गए फंड को गठित की गई कमेटियों द्वारा बताए गए कार्यों में लगाया जाए।

👉🏻 पुलिस लाईन भौंडसी से DAV स्कूल तक बस सुविधा उपलब्ध कराने तथा GM रोडवेज के साथ मीटिंग करके पुलिस लाईन मानेसर से रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए।

👉🏻 भौंडसी पुलिस लाईन में CPC कैन्टीन स्थापित करने के आदेश दिए।

👉🏻 पुलिस लाईनों में रहने वाले बुजुर्गों के लिए विशेष पार्क/स्थान की सुविधा करना सुनिश्चित करें, जहां पर बुजुर्ग लोग अच्छे में बैठकर आपस में बातचीत करके अच्छे से समय व्यतीत कर सके।

👉🏻 पुलिस लाईनों/रिहायशी मकानों में बिजली सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए।

error: Content is protected !!