बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों बारे किया मंथन- सत्यवान मुदगिल प्रधान एवं अर्जुन सैनी सचिव चण्डीगढ़ , 14 सितम्बर :– पैंशनर्ज की मांगों को लेकर हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज जिला जींद इकाई की बैठक प्रधान इंजि0 सत्यवान मुदगिल की अध्यक्षता में जींद स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में सम्पन्न हुई। इस बैठक में हरियाणा राज्य पैंशनर्ज समाज के वरिष्ठ उप-प्रधान भलेराम बूरा,प्रान्तीय उपप्रधान प्रेमसिंह बांगड़, डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा विशेष रूप से आमन्त्रित हुए। मीटिंग का एजेण्डा जिला सचिव अर्जुन सैनी ने रखा। इस बैठक में करनाल में हुई ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा की बैठक में लिये गये के अनुसार हरियाणा राज्य पैंशनर्ज समाज के आह्वान पर 22 सितम्बर को अम्बाला कमिश्नरी स्तर पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भाग लेने बारे चर्चा की गई। इसके अलावा पैंशनर्ज के हितों,उनकी समस्याओं व मांगों बारे विचार-विमर्श किया गया और हरियाणा सरकार से मांग की गई कि पैंशनर्ज की मांगों एवं समस्याओं बारे सरकार तुरन्त संज्ञान लेकर मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर लागू करे अन्यथा मांगें ना मानने पर पैंशनर्ज संघर्ष का रास्ता अपना कर आरपार की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होगें। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा एवं सचिव अर्जुन सैनी ने बताया कि पैंशनर्ज की मांगों में मुख्यतः 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमशः 5,10,15 फीसदी की मूल पैंशन में बढ़ोतरी करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मैडीकल सुविधा, मैडीकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करना,फैमिली पैंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा देना व अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके पर पैंशनर्ज समाज के अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे गये। सभी वक्ताओं ने पैंशनर्ज की मांगों के प्रति सरकार द्वारा उदासीन रवैया अपनाने जाने पर गहरा रोष प्रकट किया। इस बैठक में ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुरेन्द्र वर्मा-भलेराम बूरा-प्रेमसिंह बांगड़,पैंशनर्ज समाज के जिला प्रधान इंजि सत्यवान मुदगिल,जिला सचिव अर्जुन सैनी, जिला वरिष्ठ उपप्रधान ईश्वर शर्मा,योगाचार्य जोरासिंह आर्य,सोमदत्त शर्मा,डा वेदप्रकाश शर्मा, तेलूराम शर्मा, जयप्रकाश, राजबीर शर्मा,श्रीराम वत्स,सतबीर,रामगोपाल शर्मा, ओमप्रकाश एवं अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे। इस मौके पर रिटायर कर्मचारियों को एक देश- एक कानून-एक पैंशन,पुरानी पैंशन बहाली से युक्त ‘पैंशनर्स वाॅयस’ नामक बुकलेट दी गई। बुजुर्ग पैंशनर सदस्य सोमदत शर्मा ने कहा कि वास्तव में यही रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों के साथ देश,समाज व मानवता की सेवा है। पैंशनर्ज समाज के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान भलेराम बूरा एवं प्रान्तीय उपप्रधान प्रेमसिंह बांगड़ ने हिसार,रोहतक,फरीदाबाद, गुरूग्राम में मण्डल स्तर पर सफलतापूर्वक किये गये धरने प्रदर्शन की जानकारी दी। उन्होंनें कहा कि ज्वाईंट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में अब अगला पड़ाव अम्बाला में 22 सितम्बर एवं 27 अक्तूबर को करनाल में मण्डल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। योगाचार्य जोरासिंह आर्य ने संगठन को मजबूत बनाने एवं स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व व पैंशनर्ज के हितों बारे प्रकाश डाला। Post navigation हरियाणा सरकार ने अटल भूजल योजना के लिए 526.29 करोड रुपये की प्रोत्साहन उपयोगिता योजना को दी मंजूरी – संजीव कौशल जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण समाज ने दिया हुड्डा को आशीर्वाद
Very good. Thanks . S. S. Banga Retd Xen DHBVN President Haryana State Pensioners Samaj Faridabad And State General Secretary And Convener Joint Action Committee Faridabad