प्रदेश सरकार के जन संवाद से सुलभ हुई जन कल्याण की राह: डीसी घामड़ौज से सेक्टर 14 गल्र्स पीजी काॅलेज जाने वाली छात्राओं को मिली सौगात गुरुग्राम, 12 सितंबर। परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा की घोषणा के तीन दिन के अंदर ही गांव घामड़ौज की बेटियों को काॅलेज तक परिवहन सुविधा मिल गई। मंगलवार को घामड़ौज से गल्र्स पीजी काॅलेज सेक्टर 14 तक नए बस रूट की शुरूआत की गई। महिला सरपंच साधना राघव ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा की घोषणा के तत्काल बाद छात्राओं की सुविधा के लिए बस चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। दो दिन में बस का रूट निर्धारित कर छात्राओं को सौगात दे दी गई है। इधर, मंगलवार को गांव की सरपंच साधना राघव ने घामड़ौज के शहीद स्मारक से हरियाणा रोडवेज की की मिनी सिटी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस हर रोज सुबह 7ः45 बजे घामड़ौज से शुरू होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक से मिलेनियम सिटी सेंटर होते हुए बस अड्डे तक का सफर तय करेगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे बस अड्डे से वापस घामड़ौज पहुंचेगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि घामड़ौज गांव के विद्यार्थियों को गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित काॅलेज तक पहुंचने में दिक्कतें पेश आती थी, क्योंकि गांव मुख्य सड़क से काफी अंदर की ओर बसा हुआ है। अब विशेष बस शुरू होने से विद्यार्थियों का समय बचेगा और आवागमन भी सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जन संवाद कार्यक्रम से जन कल्याण की राह आसान हुई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का निवारण और सुविधाएं प्रदान करना है। इस मौके पर डॉक्टर रविंद्र राघव, मेंबर प्रोजन सिंह राघव, राजेंद्र नंबरदार, राज प्रकाश सिंह, सुभाष कुमार, विनोद चैहान, सतीश राघव, संजय जांगड़ा, परमवीर राघव समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने विद्यार्थियों की मांग माने जाने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार भी जताया। Post navigation वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 02 आरोपी काबू, चोरी हुई 05 गाड़ियां कब्जा से बरामद गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस