पीयू में दीपक गोयत ने महासचिव पद पर भारी मतो की थी जीत दर्ज

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों में इनसो पार्टी से महासचिव के पद भारी वोट लेकर जीत दर्ज करवाने वाले दीपक गोयत को पार्टी ने जेजेपी पार्टी की राष्टÑीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मानित किया। पार्टी की तरफ से जेजेपी राष्टÑीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दीपक गोयत को चादर व बुके देकर सम्मानित किया। जेजेपी पार्टी की राष्टÑीय कार्यकारिणी बैठक रविवार को हिसार में थी। जिसमें जेजेपी पार्टी के प्रदेश से सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे। जिसमें हिसार में पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में इनसो पार्टी से महासचिव पद पर भारी मतों से जीते दीपक गोयत को जेजेपी राष्टÑीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सम्मानित किया।

छात्र नेता दीपक गोयत ने कहा कि उसके दादा मनी राम गोयत ने नेता जी सुभाष चंद बोस की आजाद हिंद फौज के सैनानी के तौर पर देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। वह भी उसके दादा के कदमो पर चलते हुए छात्रो के हको की लड़ाई लड़ेगें। पीयू में परिसर में छात्र व छात्राओं की सुरक्षा, होस्टलों के रखरखाव में सुधार, स्मार्ट कक्षा आदि समस्या को भी दूर करवाने का प्रयत्न करेगें। चुनाव में दीपक गोयत को 4431 वोट हासिल हुए थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के अविनाश यादव को 2620 वोट हासिल हुए थे। दीपक गोयत ने 1811 वोटों के अंतर से सीट दर्ज की थी। सभी प्रत्याशियों में यह सबसे बड़ी जीत थी। दीपक गोयत एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है। दीपक के दादा मनी राम गोयत, नेता जी सुभाष चंद बोस की आजाद हिंद फौज के सैनानी रहे है। दीपक मूलरूप से कैथल के गांव नरड़ के रहने वाले है। जो आजकल परिवार के साथ पंचकूला में रहकर एलएलएम की पढ़ाई कर रहे है।

error: Content is protected !!