शहीदों की विधवाओं को किया सम्मानित ……….. घर के आंगन की माटी से भरा अमृत कलश

हिसार,1 सितम्बर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ शहीद परिवारों के घर पहुंच कर युद्ध मे शहीद हुए शहीदों की विधवाओं को सम्मानित किया और उनके परिवार जनों से कुशलक्षेम जाना।घरों से माटी भी ली गई जिसे अमृत कलश के रूप में कर्तव्य पथ दिल्ली (शहीद स्मारक)भेजी जाएगी उस माटी का इस्तेमाल शहीदों की याद में वहां बनी अमृत वाटिका के विकास में किया जाएगा।

सेक्टर 13 में शहीद विजय सिंह पुत्र जगराम सिंह के घर पहुंच कर शहीद विजय सिंह की धर्मपत्नी शारदा देवी को सम्मानित किया व पुत्री मनीता को आशीर्वाद दिया।शहीद विजय सिंह 19 दिसम्बर 1997 को 25 वर्ष की अल्प आयु में शहीद हो गए थे। वहीं शहीद बसाऊ सिंह पुत्र रिसाल सिंह के सेक्टर 1-5 में पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी दरमल देवी को सम्मानित किया। व कलश में आंगन की माटी भरी।

शहीद बसाऊ सिंह 1965 के भारत- पाक युद्ध मे दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे ,उस समय उनकी आयु केवल 25 वर्ष की थी।

इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि भारत के वीर सैनिक अपनी भारतभूमि की रक्षा करते हुए शहीद होते हैं , उनके प्रति कृतज्ञता उनके परिवार के प्रति आदर- सम्मान हम सब भारतवासियों का फर्ज बनता है । देश के लिए दी गई कुर्बानी के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, राम चंदर गुप्ता, प्रवीण जैन, सुशील बुडाकिया, लोकेश असीजा, महावीर जांगड़ा, प्रकाश अग्रवाल, केपी गुप्ता, राजकुमार इंदौरा व मोहित गर्ग आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!