तीर्थाटन से होता है मन का शुद्धिकरण औऱ विकारों से मिलती है मुक्ति:डॉ. कमल गुप्ता हिसार, 2 सितम्बर।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज सुबह 8.25 पर मेहंदीपुर बाला जी धाम के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि यह बस सुबह बस स्टेंड से 8 बजे चलकर हांसी , भिवानी, नारनॉल, अलवर, बांदी कुई होती हुई शाम को 5.30 पर मेहंदीपुर पहुंचेगी।अगले दिन सुबह 8 बजे मेहंदीपुर से चलेगी औऱ शाम को हिसार पहुंचेगी। बस का किराया 395 रुपए होगा। वरिष्ठ नागरिकों को किराया आधा देना होगा। विदित रहे कि इससे पूर्व सालासर धाम, खाटूश्याम, हरिद्वार मथुरा के लिए भी तीर्थस्थानों पर जाने वाले श्रद्दालुओं के लिए बसे चलाई गई हैं।ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सके। इस अवसर पर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि तीर्थ यात्रा का हमारी भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है, इससे मन का शुद्धिकरण औऱ विकारों से मुक्ति मिलती है। तीर्थ यात्रा करने से ज्ञान, विन्रमता औऱ विवेक बढ़ता है।हमे विभिन्न संस्कृतियों रीतिरिवाजों को देखने समझने का अवसर प्राप्त होता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोड़वेज ने इसी उद्देश्य को लेकर बसों का परिचालन शुरू किया है।उन्होंने कहा कि रोडवेज का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।निकाय मंत्री ने चालक औऱ परिचालक को पुष्प माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।वहां उपस्थित सभी ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, राम चन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन,केपी गुप्ता,संजय डालमिया, डॉ. सीता राम सैनी, वीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। Post navigation मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पहुंचे शहीद परिवारों के घर विश्व हिन्दू महासंघ देश में हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार व उसकी रक्षा की दिशा में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है : धर्मदेव