वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

हिसार : माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे वो किस्मत वाले होते हैं’ यह सच्चाई है कि माता अपने भक्तों को अपने भवन पर अचानक ही बुलाती हैं। मां भगवती की पूजा आराधना तभी सफल है जब हम अपनी जन्म देने वाली मां की सेवा करेंगे। इसलिए हमें जन्म देने वाली मां की कभी भी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए और उसका दिल नहीं दुखाना चाहिए। उक्त उद्गार स्थानीय कैमरी रोड स्थित माँ दुर्गा मंदिर में सत्संग के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने ने व्यक्त किए।

सत्संग के प्रारंभ से पूर्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने माँ दुर्गा का व बाबा गणपति की विधिवत रूप से आराधना पूजन किया। इस के अलावा स्थानीय पुजारी ने मां की पावन भेंटों ‘आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा’, ‘तूने मुझे बुलाया शेरां वालिए मैं आया, मैं आया शेरां वालिए’, ‘सुनो-सुनो मां की महिमा सुनो’, मां शेरों वालिए, मां ज्योतां वालिए, मां लाटा वालिए, शेर पे सवार होकर आजा मां शेरां वालिए’ आदि का गुणगान किया। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। व मन्दिर के पुजारी महाराज ने विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!